Matric Topper 2020: इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पूर्वी चंपारण जिले के सैकड़ो छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
वही पूर्वी चंपारण जिले के सरोत्तर पंचायत अंतर्गत धणगढ़हाँ गावं में स्थित एजुकेशन हब (Education Hub) ने मैट्रिक परीक्षा में कीर्तिमान रचा है। गौरतलब है एजुकेशन हब के 9 छात्रों में से 7 छात्रों ने सफलता हासिल कर पंचायत का का गौरव बढ़ाया है।
एजुकेशन हब के निदेशक जी कुमार काफी खुश है, उन्होंने कहाँ यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पहली बार में ही मेरे संस्थान के 9 बच्चो में से 7 ने सफलता हासिल किया है, उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।
सफल हुए छात्रों में नितेश कुमार इन्हे 389 अंक मिले है, परवेज आलम (389 अंक, अभिषेक कुमार (361 अंक), अंजनी कुमार (349 अंक), अनामिका कुमारी (349 अंक) तथा विजय कुमार (300) हैं।