inner_banner

Leh से रक्षा मंत्री की हुंकार, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, देखें वीडियो

  • रक्षा मंत्री ने एलएसी (LAC) पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मशीन गन भी चलाई

News24 Bite

July 17, 2020 3:02 pm

लेह (लद्दाख). वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बिच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे हैं। जहाँ उन्होंने सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया और एलएसी (LAC) पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया।

रक्षा मंत्री की मौजूदगी में भारतीय सेना के जवानों ने अभ्यास किया। इस दौरान रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने मशीन गन भी चलाई।

इस दौरे में उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat, Chief of Defence Staff of India) और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Manoj Mukund Naravane) भी मौजूद हैं।

मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

बता दे, लद्दाख पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जवानों एवं अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी ने हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम शांति चाहने वालों में से हैं, अशांति चाहने वालों में नहीं। भारत ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है। हमारे जवानों ने देशवासियों के सम्मान की रक्षा की। हम सीमा पर दुश्मनों की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ad-s
ad-s