inner_banner

LAC के पास आर्मी और एयरफोर्स का युद्धाभ्यास, गरजे भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन

News24 Bite

June 26, 2020 2:51 pm

लद्दाख. LAC पर चीन से तनातनी के बीच लेह में भारतीय सेना और वायुसेना के जवानों ने साझा युद्धाभ्यास किया है। इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के फाइटर और ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हुए। युद्धाभ्यास के दौरान सुखोई-30 ने आसमान में सुरक्षा घेरा बनाया, जिसके बाद सेना के मालवाहक विमान रसद, तोपें और सिपाहियों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का कोआर्डिनेशन ऑपरेशन चल रहा हैं, हालांकि इस युद्धाभ्यास का मकसद दोनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है।

दरअसल, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC ) पर चीन के साथ हो रहे वर्तमान गतिरोध के कारण भारतीय सेना नहीं चाहती किसी प्रकार भी रक्षा कवच में कमी हो। बता दे, गलवान घाटी, पैंगॉन्ग झील इलाके में चीनी सेना की अभी भी तैनाती पहले जैसी बनी हुई है। ऐसे में भारत किसी स्तर पर अपनी तैनाती को कम नहीं रखना चाहता है।

LAC पर तनाव के बीच भारतीय सेना और वायुसेना का युद्धाभ्यास काफी अहम है। सेना सूत्रों के अनुसार सेना का यह अभ्यास यहां निरंतर चलता रहेगा। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s