Private School in Motihari : मोतिहारी शहर बिचो बीच शहर के श्री कृष्ण नगर मुहल्ले में स्थित के० पी० माउंट फोर्ट इंग्लिश स्कूल (K.P Mount Fort English School) किसी पहचान का मुहताज नहीं है इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई।
अपने स्थापना के एक वर्ष में ही विद्यालय ने पूरे शहर में अपना एक अलग पहचान बना लिया था और विगत चार वर्षों में सफलता के कई कृतिमान स्थापित किया है।
विद्यालय की स्थापना वरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई जिन्होंने जीव विज्ञान से स्नातकोत्तर कि डिग्री प्राप्त की है और शिक्षक ट्रेनिग भी किया है साथ ही उनको उनके कुशल नेतृत्व के लिए कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है जिनमे ZIIEI दिल्ली के द्वारा टीचर इनोवेशन अवॉर्ड प्रमुख है।
वरुण कुमार पाण्डेय विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य भी है जिनके अनुसार विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चों में अनुशासन और संस्कार का सृजन करना जो वर्तमान परदृश्य में दूसरे विद्यालय नहीं दे पा रहे है कारण बच्चे गलत रास्ते पर अग्रसर होने लगते है जिसे रोकने के लिए साथ ही बच्चो को आधुनिक शिक्षा प्रणाली जैसे स्मार्ट क्लासेज और स्मार्ट डिजिटल क्लासेज से जोड़ना तथा समाज के हर वर्ग के लिए न्यूनतम शिक्षण शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है ।
विद्यालय नर्सरी से दसवीं कक्षा तक संचालित
विद्यालय नर्सरी से दसवीं कक्षा तक संचालित होता है साथ ही विद्यालय में छात्रावास की सर्वोत्तम वायवस्था है जिसमें जिले के कई जगहों के छात्र रहते है और अपनी पढ़ाई करते है। विद्यालय के कई छात्रों ने नवोदय और सिम्मुलतला विद्यालय में उत्तीर्णता प्राप्त की है साथ ही प्रति वर्ष CBSE की दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होते है। प्राचार्य के अनुसार विद्यालय की सारी उपलब्धियां विद्यालय के कुशल और दक्ष शिक्षकों के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम है।
बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालय के उपप्राचार्य अभिषेक कुमार सिंह के अनुसार हमारा विद्यालय बच्चो के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष करता है ताकि बच्चो कि प्रतिभा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाए जिसमें पेंटिंग, सिंगिंग डांस, खेल कूद, जूडो कराटे, रंगोली, और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रमुख है।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल कुमार पाण्डेयके अनुसार बच्चो और उनके अभिभावकों के आत्म संतुष्टि के लिए विद्याल परिवार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को ले कर चलता है।
Address: LND College Rd, Sri Krishna Nagar, Motihari, Bihar 845401, Mobile : +91 84099 47284