inner_banner

J&K DDC Election Result 2020 : घाटी में पहली बार चढ़ा भगवा रंग और खिला कमल, बीजेपी 74 सीटें, जबकि गुपकार 100 पार !

  • बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की

News24 Bite

December 23, 2020 11:01 am

J&K DDC Election Results: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए पहले जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावी नतीजे मंगलवार को देर शाम तक घोषित हो गए हैं। नए बने 6 पार्टियों का गठबंधन गुपकार (PAGD) सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है उसने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है। तो वहीं दूसरे तरफ पहली बार अकेले मैदान में उतरे भाजपा को 74 सीटें हासिल हुई हैं। घाटी में पहली बार जीतें भगवे रंग ने विरोधियों को हैरत में डाल दिया है, तो वहीं कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन यहां भी जारी रहा, वो मात्र 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब हो पाई, जबकि क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी को 37 सीटों से ही संतुष्ट रहना पड़ा है।

किसको कितने सीट मिले :

बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की

गूपकार गठबंधन : 110 सीट

फ़ारूक़ अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ़्रेंस को 72 सीटों पर जीत हासिल हुई

कांग्रेस : 26 सीट

निर्दलीयों ने 49 सीटें जितने में कामयाब रहें

महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी को मिले 37 सीटें

बता दे, आर्टिकल 370 के रद्द होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद कश्मीर में पहली बार चुनाव हुआ है। रिपोर्ट : संजीव सुमन

ad-s
ad-s