पटना . राज्य के गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में तुल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आरजेडी (RJD) विधायक तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) नितीश सरकार पर दो तरफा हमला कर रही है। दोनों लगातार दोषी JDU विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं।
साथ ही तेज प्रताप लगातार बिहार सरकार पर आरोप लगा रही है कि जब वे गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं तो हमें हमारे घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को तेजस्वी यादव भी कहते नजर आ रहें हैं।
गोपालगंज जा रहे थे, हमें नहीं जाने दिया गया
वही आज मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा : गोपालगंज नरसंहार में जदयू के कुख्यात विधायक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमलोग गोपालगंज जा रहे थे, हमें नहीं जाने दिया गया।
विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विस. अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
शुक्रवार को तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव विधानसभ अध्यक्ष से मिलकर हत्यारे विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और विषेश सत्र बुलाकर बिहार में हो रहे अपराध पर चर्चा की माँग की।
जुल्मी तु हत्यारा है, हत्यारा बाहुबली विधायक तुम्हीं को प्यारा है
वही अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले तेज प्रताप यादव नितीश सरकार पर जोरदार तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा :
“जुल्मी तु हत्यारा है, हत्यारा बाहुबली विधायक तुम्हीं को प्यारा है, देश, इस सुशासनी तांडव को देख रहा है, जनता देख रही है की JDU का कुख्यात विधायक दिनदहाड़े नरसंहार करता है और गिरफ्तारी भी नहीं होती है। हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं तो हमें-हमारे घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों गोपालगंज में राजद कार्यकर्ता जेपी यादव के घर में अपराधियों ने घुसकर उनके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया था।