inner_banner

India Vs China Poem – सुन ले चीन

  • बहकावे में आकर, क्या खड़ा हो जाएगा पाकिस्तान ?
  • वायरस फैला देश से तेरे, हर देश बना वुहान

News24 Bite

June 19, 2020 1:24 am

वायरस फैला देश से तेरे, हर देश बना वुहान।
ये भी याद रखना चीन, तूझे देख रहा सारा जहान।

सबकी नजरों में गड़ गए हो, छोड़ दो नादानी।
कहीं ऐसा ना हो पड़ जाए तुझको, भारी ‘कीमत’ चुकानी।

सुन ले चीन अब तुझ पर, भारी है शामत आई।
मिली छूट भारत की सेना को, होगी पुख्ता कार्रवाई।

गलती किए ‘वार’ कर तूने, अब देना मत दुहाई।
कायम नही रहा अब वो नारा, हिन्दी-चीनी भाई-भाई।

छोड़ देखना अधखुली आँख से, सपने तू झूठे हसीन।
जिसे समझ रहा तू अपना, भारत की है वो जमीन।

गर सोचते हो कि संग तेरे, हो जाएगा नेपाल।
तो सुन बेटी रोटी का रिश्ता है हमसे, तुम रखना ये ख्याल।

बहकावे में आकर, क्या खड़ा हो जाएगा पाकिस्तान ?
नही, उसे तो याद ही होगा सर्जिकल किए थे, भारत के वीर जवान।

नही रहा वो दौर पुराना, अब नया जमाना आया है।
क्या भूल गए ? भारत ने शत्रुओं को औकात दिखाया है ?

वक्त अभी है जरा सम्भल जाओ, वर्ना यूँ पछताओगे।
अपनी गलती के खातिर, हाथ मलते रह जाओगे, हाथ मलते रह जाओगे।

लेखक –
सुनिल कुमार (शिक्षक), बगहा, पश्चिम चम्पारण

ad-s
ad-s