Motihari / राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था मानवता सबसे बड़ा धर्म है, और जो इंसान मानवता के लिए काम करे वह महपुरुष कहलाता है । हमारे बिच ऐसे ही कुछ लोग होते है जो मानवता की सेवा में दिन रात लगे रहते है। दोस्तों हम ऐसे ही एक वयक्ति के बारे में बात करने जा रहे है, जो बहुत अच्छा प्रशाशक और उससे भी अच्छा इन्सान है। जी हाँ वह है मृदुल स्वभाव एवं जमीन से जुड़े 2011 बैच के IAS अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जो की 17 फरवरी को मोतिहारी के जिलाधिकारी बनाए गए है ।
मोतिहारी आने से पहले वे मधुबनी जिले के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे । शीर्षत कपिल अप्रैल 2016 से जून 2017 के बिच पटना नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में भी कार्यरत रहे है।
जीवन परिचय DM Shirsat Kapil Ashok
शीर्षत कपिल अशोक महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज (Miraj) गावं से ताल्लुक रखते है। ये किसान फैमली बैकग्रॉउंड से आते है । इनके पिता BSRL (Bioscience Research Lab) में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे।
Academic Qualifications क्या है? इनकी
इनकी प्रारंभिक पढ़ाई महाराष्ट्र के सतारा जिले (Satara, District) के कोरेगाँव ( Koregaon) में हुआ, सतारा से ही इन्होने Intermediate (10+2 ) किया। शीर्षत कपिल ने B.Tech (Agri, Engg) राहुरी (Rahuri) के MPKV University से किया है, और M.Sc. दिल्ली के IARI (Indian Agricultural Research Institute, Delhi ) से किया।
इन्होने कुछ दिन बैंक में एग्रीकल्चर फिल्ड अफसर के रूप में काम किया, उसी दौरान उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा Civil Services Exam की तैयारी की एवं 2011 में पास कर अपने आप को समाज सेवा के लिए समर्पित कर IAS अधिकारी बनना तय किया। ये बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे, जनता की सेवा करने के लिए इन्होने यह नौकरी चुनी है। वैसे तो शीर्षत कपिल महाराष्ट्र के रहने वाले है लेकिन जब से इन्होने नौकरी शुरू किया है 9 साल के इनके प्रशासनिक करियर में इनका ज्यादातर वक्त उतर भारत में ही बिता है, मिथला में इन्होने काफी समय व्यक्त किया, महात्मा गाँधी इनके रोल मॉडल है महत्मा गाँधी से इन्हे शक्ति मिलती है उन्हीं से इनको समाज के लिए अच्छे काम करने की प्रेणना मिलती है ये दुःख के समय में उन्हें याद करते है।
इन्हे जब भी खाली समय मिलता है अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यक्त करते है, इनका 4 साल का एक बेटा भी है। पत्नी का नाम तेजस्वनी है।इनके जीवन में इनकी धर्मपत्नी का अहम रोल है। इनकी पत्नी तेजस्वनी भी पढ़ाई में गोल्ड मेडलिस्ट है, तेजस्विनी ने भी B.Tech (Agri, Engg) किया है।M Tech में गोल्ड मेडलिस्ट है , PHD भी किया है, इन्हे PM Awad भी मिल चुका है लेकिन फॅमिली एवं बच्चे के देखभाल के लिए अपना करियर (Career) त्याग कर रही है। इनके माता पिता गावं में ही रहते है, शीर्षत कपिल काफी मृदुल एवं शांत स्वभाव के है ये मधुबनी में अक्सर किसानो के साथ एवं आम जनता के साथ भोजन करते दिख जाते थे।
क्या क्या पसंद है? शीर्षत कपिल को
कपिल कवी भी है ये कॉलेज टाइम से ही मराठी में कविताये लिखते थे। इन्हे कविताओं का खूब शौख है, जब भी मौका मिलता है अपनी कविताएं लोगो को सुनते है, मधुबनी में कला-संस्कृति के विकाश में इनका अहम् रोल रहा है, इनके जिलाधिकारी रहते मधुबनी को कला के क्षेत्र में काफी सुर्खिया मिली है।
शीर्षत कपिल को Sports पसंद है
कपिल को क्रिकेट और फुटबॉल का भी काफी शौख है। कॉलेज के समय में ये क्रिकेट टीम के Secretary भी रह चुके है। बच्पन में कबड्डी और खो-खो भी खूब खेले है।
मैराथन भी दौड़ चुके है कपिल
कपिल को मैराथन का भी खूब शौख रहा है, पटना में हुए मैराथन में इन्होने भाग लिया था एवं दौरे भी थे इनको खेल के क्षेत्र में काफी रूचि है ये हमेशा अपने जिले में खेल को लेकर काफी महत्वपूर्ण भूमिका दिखाते रहे है।
दोस्तों अंत में मै यही कहूंगा आप सब मोतिहारी वालो से आपके जिले में सही मायनो में हर गुणों से परिपक्व एवं अच्छे स्वभाव, मृदुल भाषी जिलाधिकारी का आगमन हो चूका है, यक़ीनन मोतिहारी के विकाश में इनका अहम् रोल होने वाला है, धन्यवाद आपका अभिषेक पांडेय ।