गुजरात. कोरोना काल के बाद गुजरात में नगर निकायों के चुनाव अभी कुछ दिन पहले हुए थे। आज गुजरात नगर निगम (Gujarat Municipal Election Result) चुनावों में वोटों की गिनती जारी है और उम्मीद के मुताबिक ज्यादातर जगह बीजेपी (BJP) बढ़त बनाए हुए है।
हालांकि सूरत की 18 सीटें ऐसी हैं जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं,हालांकि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM को इन चुनावों में जबरदस्त झटका लगा है। बहरामपुर में AIMIM का किला सबसे मजबूत माना जा रहा था लेकिन 4 सीटों पर काफी वक़्त आगे चलने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस का पैनल अंतिम दौर में जाकर जीता है। इसके अलावा दरियापुर में भी खुद ओवैसी ने प्रचार किया था,लेकिन वहाँ भी कांग्रेस के पैनल ने जीत दर्ज की है।खबर मिल रही है कि आम आदमी पार्टी का पैनल सूरत के वार्ड-16 में जीत दर्ज कर चुका है। अभी तक के रुझानों के अनुसार सूरत में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच नंबर 2 की लड़ाई जारी है। अहमदाबाद में बीजेपी 65, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है।
सूरत की बात करें तो बीजेपी 46, कांग्रेस 10 और आप 18 पर आगे चल रही है।वडोदरा में बीजेपी 15, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है।राजकोट में बीजेपी 28 सीटों पर आगे है जबकि भावनगर में बीजेपी 20 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है। गुजरात नगर निगम चुनावों में वोटों की गिनती जारी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जिले में कांग्रेस पस्त
इसी बीच अहमदाबाद में नाराणपुरा वार्ड में बीजेपी का एक प्रत्याशी निर्विरोध होने के चलते जीत दर्ज कर चुका है।मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जिले राजकोट में कांग्रेस किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है।खबर लिखे जाने तक बीजेपी 190, कांग्रेस 44, AAP 18 और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कुल 576 सीटों पर मतगणना जारी है।
आइये जानते हैं अभी तक का हाल:
अहमदाबाद- बीजेपी 76 और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे
वडोदरा- बीजेपी 33 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे
राजकोट- बीजेपी 36 सीटों पर आगे
सूरत- बीजेपी 40, कांग्रेस 10 और AAP 19 सीटों पर आगे
भावनगर- बीजेपी 25 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे
जामनगर- बीजेपी 28, कांग्रेस 5, बीएसपी 2 और AAP एक सीट पर आगे। ऐसा लग रहा है कि फिर एक बार गुजरात भगवा मय ही रहेगा।