MOTIHARI. पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के बसवरिया गांव में पानी के तेज बहाव से कुछ ही महीने पहले बना पुल टूट कर बह गया है, जिसके कारण पास के कई गावों से सम्पर्क टूट गया है।
यह पुल भोरहर- श्रीपुर- खरसलवा इत्यादि गावों को जोड़ती थी। इसके टूटने से अब आसपास के कई गावों के लोग प्रभावित होंगे।
बता दे यह पुल स्थानीय विधायक फैसल रहमान के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत कुछ महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। जिसका पुरा काम आर एन कन्स्ट्रक्शन के द्वारा किया गया था।
अब जाहिर सी बात है कि सवाल उठेंगे, लोकतंत्र में सवाल उठना भी चाहिए। आखिर ऐसा क्या हुआ जो महीने भर पहले बना पुल बारिश की एक सीजन भी नहीं देख पाई। क्या पुल निर्माण में घोटाले बाजी हुई? अगर हुई है तो सरकार को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करनी चाहिए। सूत्र : रंजन जायसवाल