बगहा / बेतिया, पश्चिम चम्पारण शनिवार, 23 मई 2020. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बने क्वारन्टाइन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं विभाग के आदेशानुसार इस कार्य में सहयोग हेतु विद्यालयों में योगदान किए शिक्षकों का अन्य कोरोना वारियर्स के समान 50 लाख का बीमा नही होने एवं पर्याप्त सुरक्षाकिट के अभाव में वे असहज एवं भयाक्रांत हैं।
इस बाबत टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, टीएसयूएनएसएस गोपगुट, पश्चिम चम्पारण जिला इकाई के जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अलग अलग आवेदन देकर अन्य कोरोना सेनानियों के भाँति ही शिक्षकों का भी 50 लाख का बीमा सहित क्वारन्टाइन केंद्र पर प्रतिनियुक्त एवं सहयोगी शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षाकिट तथा वित्त विभाग द्वारा अल्पाहार व भोजन हेतु निर्धारित राशि 350/- का नगद भुगतान कराने की माँग किया है।
संघ के हवाले से उक्त जानकारी संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने दिया। संघ की ओर से देय आवेदनों में उल्लेखित है कि COVID-19 रुपी वैश्विक महामारी की लड़ाई में जिले के शिक्षक पूरी तत्परता एवं तन्मयता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं लेकिन सरकार की तरफ से अन्य कोरोना सेनानियों को जो सुविधाएँ (बीमा एवं सुरक्षाकिट) प्रदत्त की जा रही है वह शिक्षकों को नही दी जा रही है जिससे शिक्षकों में असुरक्षा एवं भय व्याप्त है।
साथ ही वित्त विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या 3A -3 भत्ता -0/2017 (खंड) 2218 दिनांक 8/4/2020 के अनुसार सभी क्वारन्टाइन केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को अल्पाहार एवं भोजन मद में 350/- नगद देने का आदेश दिया गया है किंतु अभी तक जिले के शिक्षकों को उक्त मद की राशि नही मिल रही है जो खेदजनक है। संघ ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से माँग किया है।