Coronavirus. पुरे विश्व में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। वही विश्व में 32 देशों के 239 साइंटिस्ट्स ने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को खत लिखकर चेतावनी दिया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस हवा से भी लोगों के बीच फैलता है।
बता दे, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इन 32 देशों के 3 हजार 239 वैज्ञैानिकों ने WHO को पत्र के माध्यम से चेताया है कि हवा के कण के कारण भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में अधिक देर तक रह सकती है, तथा कई मीटर का सफर तय करके आसपास के लोगों को संक्रमित कर सकती है। ऐसे में स्कूल, दुकान और ऐसी अन्य जगहों पर काम करने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी का पालन करने की जरुरत है। बस या ट्रेन में यात्रा करना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि करीब 2 मीटर दूर बैठने पर भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।