बॉलीवुड मसाला. देश में कोरोनावायरस से इस भयावह संकट के बीच बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। बता दे कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिसके कारन देश के दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीबो के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) में सहयोग देने की अपील की थी। जिसके बाद अक्षय ने PM-CARES Fund में 25 करोड़ रुपये की मदद देने का एलान किया।
PM Modi के द्वारा सोशल मीडिया किए गए पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अक्षय कुमार कहा ” यह वह समय है जब किसी भी इंसान के जान की कीमत सबसे अधिक है। ऐसे वक्त में हमें वह सब कुछ करना है जो मदद के लिए जरूरी हो सकता है । ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी बचत में से 25 करोड़ रुपये की मदद PM-CARES Fund में करने का निर्णय लेता हूँ । क्योंकि जान है तो जहान है”। वही अक्षय कुमार के इस सराहनीये कदम पर देश में जमकर तारीफ मिल रही हैं। अक्षय के 25 करोड़ के मदद के बाद अब PM Modi का रिएक्शन आया है। पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, “बहुत अच्छे, स्वस्थ भारत के लिए दान करते रहें “।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की जमकर तारीफ की
वही अक्षय कि पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनके इस कदम की तारीफ की है और कहा है- ” मुझे गर्व है अक्षय पर, जब मैंने अक्षय से इतनी बड़ी रकम दान करने को लेकर सवाल किया था तो उसने कहा जब मैंने करियर की शुरुआत किया था मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, उसे कैसे रोक सकता हूं। मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है”।
Cronavirus से अबतक कितने लोग संक्रमित है ?
देश में अबतक coronavirus से संक्रमित लोगो की संख्या 1029 हो गई है जबकि मरने वाले की संख्या 25 है। वही coronavirus से संक्रमित 85
मरीज ठीक हो चुके है।