उत्तर प्रदेश. राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच योगी सरकार ने 15 जिलों को बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इन 15 जिलों में 104 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। अब तक राज्य में कोरोना वायरस से 343 केस सामने आये हैं।जिनमे से 147 केवल तब्लीगी जमाती के लोग है इन जमाती को मिलाकर 295 केस सिर्फ इन्ही 15 जिलों के हॉट स्पॉट से मिले हैं।
बता दे, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित जो राज्य है, उसमे उत्तर प्रदेश का नाम भी अब टॉप लिस्ट में शामिल हो चुका है और उसकी वजह वें जमाती है जो दिल्ली के मरकज से होकर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में मौत का वायरस लेकर फैल गए, लेकिन अब उतर प्रदेश की योगी सरकार ने वो फार्मूला लागू कर दिया जिससे कोरोना वायरस अपने पाँव नहीं पसार पायेगा, दरअसल उत्तर प्रदेश के 15 जिले में जो हॉटस्पॉट थे उन्हें कुछ शर्तो के साथ सील कर दिया गया है इन जगहों पर अब ना तो किसी के दाखिल होने की इजाज़त होगी और ना ही यहाँ से कोई बाहर जा पाएगा, लोगो को जिस भी चीज़ की जरुरत पड़ेगी वह प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो तक पहुँचाएगी।
जानिए 15 जिलों में कितने है संक्रमित
जिन 15 जिलों के हॉट स्पॉट को योगी सरकार ने सील किया है उसमे राजधानी लखनऊ के भी इलाके है जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गई है और ताजुब की बात यह है की इसमें से 12 का ताल्लुकात तब्लीगी जमात से है, इसके आलावा आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा के हॉटस्पॉट्स को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं डिलीवरी मैन ही इन इलाको में जा पाएंगे , दरअसल जिन जगहों को चिन्हित किया गया है वहां से तब्लीगी जमात के लोग पकड़े गए थे।
उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित है यहाँ अबतक 64 मरीज सामने आ चुके है जिनमे से 38 तब्लीगी जमात से ताल्लुकात रखते है यही कारन है कि आगरा में सील किये गए हॉटस्पॉट की संख्या 22 है इसी तरह नोएडा में मरीजों की संख्या 60 पार कर चुकी है यहाँ भी 12 जगहों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
मेरठ में 35 में से 15 संक्रमित जमाती है, और गाजियाबाद में जो 23 मरीज सामने आए है उनमे से 14 निजामुद्दीन मरकज के जमात से लौटे थे। बुलंदशहर में अबतक कोरोना के 8 मामले सामने आए है जिनमे से 5 तब्लीगी जमात से जुड़े है। फिरोजाबाद में 7 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए है। कानपुर में 8 में से 7 ऐसे मरीज है जिनका ताल्लुकात तब्लीगी जमात से है, और ये लोग दिल्ली के मरकज से कानपुर लौटे थे, कानपुर में 12 जगहों को चिन्हित करके उन्हें सील किया गया है इसी तरह महराजगंज में 6 जमाती, शामली में 17 जमाती और सहारनपुर में जो अबतक 14 आंकड़े आये है वे सभी 14 जमाती है जिन्होंने अपनी जान आफत में तो डाली ही साथ ही साथ अपने पड़ोसीयों के लिए भी मौत का कुवाँ खोद दिया, इसीलिए योगी सरकार को इन सभी इलाको को सील करना पड़ा जहाँ जमातियों ने संक्रमण फैलाया है।
किस जिले में कितने हॉट स्पॉट मिले
बता दे, आगरा में 22 हॉट स्पॉट, गाजियाबाद में 13 हॉट स्पॉट, गौतमबुद्धनगर में 12 हॉट स्पॉट, कानपुर में 12 हॉट स्पॉट, वाराणसी में 4 हॉट स्पॉट, शामली में 3 हॉट स्पॉट, मेरठ में 7 हॉट स्पॉट, बरेली में 1 हॉट स्पॉट, बुलंदशहर में 3 हॉट स्पॉट, बस्ती में 3 हॉट स्पॉट, फिरोजाबाद में 3 हॉट स्पॉट, सहारनपुर में 4 हॉट स्पॉट, महाराजगंज में 4 हॉट स्पॉट, सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे मिलाकर 104 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।