Coronavirus / विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक 180 से ज्यादा देशों में 3 लाख से ज्यादा लोग Coronavirus (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 14 हजार से पार हो चुकी है, वही भारत में अबतक Coronavirus के 428 मामले आ चुके है जबकि 7 लोगो की मौत हो चुकी है। Coronavirus का संक्रमण लोगो में ना फैले इसलिए देश के 43 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है।
कोरोना वायरस से देश की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है, इसके लिए सरकार कही ना कही जिम्मेवार है, क्योकि समय रहते अगर पुख्ता इंतजाम किया गया होता तो शायद देश में आज यह प्रस्थिति नहीं होती, हालात इतना नहीं बगड़ती। जैसे कोरोनावायरस को हल्के में लेना इटली को भारी पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इटली में लॉकडाउन का सही से पालन नहीं होने की वजह से कोरोनावायरस के केसो में कमी नहीं आ रही। कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, वह अब तक 4825 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वहा एक दिन में हीकोरोना वायरस के संक्रमण से 793 लोगो की मौत हो चुकी है। इटली ने जो गलती किया अब वही गलती भारत दोहरा रही है।
आपको बता दे चीन ने कोरोना का पहला केस सामने आने के 24 दिन बाद और इटली ने 39 दिन बाद अपने शहरो को लॉकडाउन किया, जबकि भारत में 50 दिन बाद भी गिनती के कुछ राज्यों एवं शहरो को लॉकडाउन किया है, और जैसे की रिपोर्ट मिल रहे है यह लॉकडाउन भी अच्छे से लागु नहीं हो रहा है अभी भी लोग आ जा रहे है, प्राइवेट बसे, गाड़िया चल रही है, बस वाले ने तो हद कर दिया है दोगुने किराये लेकर लोगो को बसों में ठूस-ठूस कर ले जा रहे है एवं प्रशाशन बिलकुल हाथ पर हाथ धरें बैठी हुई है। देखा जाये तो जितनी प्रशाशन जिम्मेवार है उतनी ही पब्लिक। खुलेआम मौत का सौदा कर रहे है लोग सरकार देख कर भी अनदेखी कर रही है।
वही इस भयंकर माहमारी की स्थिति में कई ऐसे लोग है जो Coronavirus का भय दिखा कर लोगो से पैसे लूट रहे है।
वह चाहे सब्जी वाला हो, किराना दुकान हो, मेडिकल स्टोर या बस/ऑटो वाला हो सब मनचाहा पैसे उसूल रहे है, वही हाल मेडिकल स्टोर वाले का है Mask and Sanitizer से लेकर दवाईयों की कालाबाज़ारी कर रहे है, इस भयंकर महामारी की स्थिति में एक तरफ जहाँ लोग एक दूसरे का साथ देकर इस महामारी से लड़ रहे है वही कुछ चाँद लोग अपने थोड़े से फायदे के लिए लाखो-हजारो जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है, जबकि राजनितिक पार्टिया अपनी राजनीति की रोटियां सेकने पर लगी है।
अफवाहे ना फैलाये, सरकारी एडवाइज़री को माने
लोगो से निवेदन है की इस हालात में अफवाह ना फैलाये तथा सरकारी एडवाइज़री को पूर्णतः माने, लॉकडाउन की स्थिति में घर से बाहर ना जाए।
Coronavirus के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है?
आप सभी को मालूम है की Coronavirus के इलाज के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से बार-बार धोना चाहिए, अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जबकि खांसते और छीकते समय नाक और मुंह पर रूमाल या टिश्यू पेपर से ढक कर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, मांसाहार के सेवन से बचें, जंगली जानवरों के संपर्क में ना आए, घरो से न निकले भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ना जाए, अगर आप सी फूड का सेवन करते हैं तो तुरंत उसे बंद कर दे, भीड़ में जाने पर हाथ-मुंह धोना चाहिए, बुखार और खांसी होने पर घरेलू और सामान्य उपचार करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कोरोना वायरस का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने से भी हो सकता है इसलिए हाथ मिलाने से बचे।
भारत सरकार ने जारी की एडवाइज़री
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।