inner_banner

CM नीतीश ने किया केसरिया सत्तर घाट पुल का उद्घाटन

  • सीएम नीतीश ने सत्तर घाट पुल का किया उद्घाटन
  • गंडक नदी पर बना यह पुल 1440 मीटर लंबा है

News24 Bite

June 16, 2020 12:55 pm

पूर्वी चंपारण. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM, Nitish Kumar ) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण के सत्तर घाट पुल का उद्घाटन किया। 263.48 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी पर बना सत्तर घाट पुल पर पूर्वी चंपारण जिले को गोपालगंज जिले से जोड़ेगा।

बता दें कि केसरिया के ढेकहां गांव के गंडक नदी पर बना यह पुल 1440 मीटर लंबा है। पुल बनवाने की मांग क्षेत्र के लोग वर्षों से कर रहे थे। वही अब इस पुल के बनने के बाद चंपारण की गोपालगंज, छपरा व सीवान से दूरी कम हो जाएगी।

इस अवसर पर केसरिया में जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रशाद सिंह, भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता सहित अन्य नेता उपस्थित थे। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s