inner_banner

Champaran NEWS BRIEF: चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

February 23, 2021 9:27 am

Motihari. घोड़ासहन रेलवे ढाला पर प्रतिदिन लग रही है जाम, क्षेत्र के लोग हलकान। मोतिहारी शहर के पत्रकार पुत्र अपहरण कांड का छतौनी पुलिस ने किया उद्दभेदन, पत्रकार पुत्र कलकत्ता से बरामद। हरसिद्धि विधायक श्री कृष्ण नंदन पासवान ने तुरकौलिया प्रखंड के हरदिया पंचायत के बेरूआ घाट पर पुल निर्माण की मांग विधान सभा में उठाए।मोतिहारी के लखौरा पंजाब नेशनल बैंक में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। मोतिहारी नगर भवन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement
Advertisement

1.घोड़ासहन(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) रेलवे ढाला पर प्रतिदिन भयंकर जाम लगा रहता है।जानकारी के लिए बता दें कि यह ढाला क्षेत्र के बीचोंबीच पड़ता है।इसी से होकर लोग हॉस्पिटल,बस स्टैंड और बहुत से काम को रोज करने के लिए इस रेलवे ढाला से होकर गुजरना पड़ता है।जिससे जाम की समस्या बनी रहती है और लोग हमेशा इस से हलकान होते रहते हैं।रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन दोंनो को मिलकर इस समस्या का समाधान खोजना चाहिए,ताकि आम जन कोई परेशानी ना हो।

2.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी)के एक पत्रकार पुत्र के अपहरण का उद्दभेदन छतौनी पुलिस ने कर लिया है।पुलिस ने दावा किया है कि लड़के को कलकत्ता से बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने जांच के बाद यह दावा किया है कि यह प्रेम संबंध का मामला है।पुलिस के अनुसार,9 वी कक्षा में पढ़ने वाले इस लड़के का दो बच्चों की माँ के साथ प्रेम संबंध था।उसी संबंध के चलते लड़का को कलकत्ता पहुंचाया गया।इसके पीछे उसी महिला का काम था।पुलिस ने यह भी बताया की महिला मुजफ्फरपुर की रहने वाली है।विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद दी जाएगी।

3.हरसिध्दि(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) विधायक ने विधानसभा में धनौती नदी के बेरूआ घाट पुल के निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया।विधायक श्री कृष्ण नंदन पासवान जी ने मांग करते हुए बताया कि इस पुल के बन जाने से तुरकौलिया प्रखंड के हरदिया पंचायत के साथ-साथ कल्याण पुर,केसरिया का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय मोतिहारी से हो जाएगा।उनका कहना था कि इस पुल के निर्माण से कम-से-कम समय में जिला मुख्यालय पहुँचा जा सकता है।

4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के लखौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया है।जिसमें ऋण संबंधी सारी समस्याओं का समाधान और निपटारा किया गया।बैंक ने हर समस्या का बारीकी से जांच कर कार्रवाई किए।

5.मोतिहारी शहर स्थित नगर भवन में पेंटिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने इसमें भाग लिया।यह शिविर सामाजिक कार्यकर्त्ता ने आयोजित किया था।

ad-s
ad-s