inner_banner

Champaran NEWS BRIEF : चम्पारण के खबरों की पंचवटी, मोतिहारी में व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली

  • मोतिहारी में पटना व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

March 9, 2021 8:12 am

Motihari. तुरकौलिया प्रखंड के प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर सौरभ के पहल पर दो भूमिहीन महिलाओं को मिला जमीन । मोतिहारी से अपने दोस्त से मिलकर जा रहे पटना व्यवसायी को मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने गोली मारी, घायल व्यवसायी का ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा। रामगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर-9 के महादलित बस्ती में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन हुआ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सदर अस्पताल मोतिहारी में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया। मोतिहारी शहर के कचहरी चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बिहार सरकार के कार्यपालक सहायक संघ के मोतिहारी ईकाई विभिन्न माँगों को लेकर बैठे।

नमस्कार!

1.तुरकौलिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) प्रखंड के दो भूमिहीन महिलाओं को प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर सौरभ के पहल पर 3-3 डिसीमल जमीन मुहैया करवाया गया।बता दें कि यह दोंनो महिलाए चार साल पहले जमीन को लेकर मुख्य मंत्री से भी मिली थी,जब मुख्य मंत्री नीतीश कुमार 2017 में यहाँ नलजल का उद्घाटन करने आए थे, तब सीएम खुद इन लोंगो के घर गए थे,और इनकी सुध ली थी और जमीन मुहैया कराने का आदेश दिया था। जिसे चार साल बाद प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी संज्ञान में आते ही इन दोंनो महिलाओं में से एक चारगाहां पंचायत की ताज आलम की पत्नी सोरियम खातून को उपलब्ध कराए गए जमीन पर जाकर पर्चा दिया। तो दूसरी महिला तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत की सेमरा टोला निवासी मस्तकीम मिया की पत्नी मुन्नी खातुन को भी जमीन उपलब्ध करा दिया गया।प्रशिक्षु आईएएस का यह भी कहना है कि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी इनलोंगो को दिलवा दिया जाएगा। वहीं दोंनो महिलाए जमीन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशिक्षु आईएएस को भगवान माना है।

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।फिर एक व्यवसायी जो पटना के न्यू कॉलोनी के रहने वाले हैं वे मोतिहारी अपने दोस्त से मिलने आए थे, जब वे वापस पटना जा रहे थे तो एनएच28 पर निर्मल ढाबा के पास गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। खबर के अनुसार,अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार थे जिसकी संख्या दो बताई जा रही है। घायल व्यवसायी का ईलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है। पुलिस से बात करने पर उनका कहना था कि जाँच कई बिन्दुओं पर चल रही है।अभी तक जो बात मालूम हुई है, उसमें पुलिस का कहना है कि व्यवसायी के साथ उनकी गाड़ी में एक दोस्त और था। दोस्त का कहना है कि बाइक सवार अपराधी ने नजदीक से गोली चलाई थी।अभी जाँच जारी है,पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) सदर प्रखंड के रामगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर-9 के महादलित बस्ती से बड़ी खबर आ रही है।वहाँ पर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया है।जिसमें बड़ी मात्रा में गणमान्य लोग इस उद्घाटन में शामिल हुए।

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) सदर अस्पताल में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़े पैमाने पर महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। जैसा आप जानते हैं कि 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। उसी कों लेकर कल बड़े पैमानें पर केवल महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के कचहरी चौक पर बिहार सरकार के कार्यपालक सहायक संघ की मोतिहारी इकाई बिभिन्न माँगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बैठे है। उन लोंगो का कहना है कि इस बार सरकार से ठोस कदम उठाने को लेकर दबाव बनाया जाएगा।माँगें पूरी ना होने और ठोस जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अगली बार अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

ad-s
ad-s