inner_banner

Champaran NEWS BRIEF: चम्पारण(मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

News24 Bite

February 12, 2021 8:27 am

Motihari. पूर्वी चम्पारण में एनएचएआई द्वारा एनएच पर रोड यूजर के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कुडवा चैनपुर में नाबालिग से हुए गैंगरेप-हत्या के बाद आरोपियों द्वारा शव जलाने के मामले में थानाध्यक्ष सहित 11 के खिलाफ वारंट जारी हुआ।मोतिहारी शहर स्थित एमएस कॉलेज में लॉ इंट्रेस्ट एक्जाम 14 फरवरी को होगा।बंजरिया के गोबरी के रहने वाले नागेंद्र नाथ गुप्ता ने स्थानीय मुखिया और बीडीओ के खिलाफ न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज कराई, गाली-गलौज का आरोप लगाया। बंजरिया सीएमआर गोदाम से सड़ा अनाज मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीपीडीएस गोदाम में शिफ्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement

1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के एनएचएआई द्वारा एनएच पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रोड यूजर को सुरक्षित यात्रा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जब इस बारे में एनएचएआई के सेफ्टी ऑफिसर से बात की गई तो उनका कहना था कि भारत सरकार के आदेश पर यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें रोड यूजर जैसे मोटरसाईकिल चलाने वाले व्यक्ति को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है।पीछे बैठने वाले कों भी हेल्मेट पहनना चाहिए।ऐसे ही रोड पर सेफ्ली यात्रा करने,और बाकी बातों को लेकर यह अभियान चल रहा है। यह अभियान एनएच पर 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा।

Advertisement
Advertisement

2.कुडवा चैनपुर(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप-हत्या और उसके बाद आरोपियों ने कुडवा चैनपुर थानाध्यक्ष के साथ मिलीभगत करके शव को जला देने के केस में बहुत बड़ी कारवाई हुई है।खबर के अनुसार, इस केस में थानाध्यक्ष के मिलीभगत की जानकारी के बाद मोतिहारी के नेतृत्व में गठित SIT के रिपोर्ट में खुलासे बाद कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित 11 नामजद के विरूद्ध वारंट जारी हो गया है।बता दें कि बात खुलने पर थानाध्यक्ष भी फरार है,उसे निलंबित कर उसकी भी तलाश की जा रही है।सभी नामजद में से 2 के पकड़े जाने की पुष्टि हुई है।बाकी की तलाश जारी है और अब उन सब के विरूद्ध वारंट भी जारी कर सघन छापामारी चल रहा है।अभी तक बाकी किसी भी नामजद का सुराग नहीं मिला है।

3.पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी शहर के एमएस कॉलेज से बड़ी खबर आ रही है।वहाँ होने वाले लॉ इंट्रेस्ट एक्जाम का ऐलान कर दिया गया है।कॉलेज प्रशासन ने बताया है कि यह एक्जाम इसी सप्ताह 14 फरवरी को लेने का फैसला किया गया है।इसलिए अभी जितने भी परिक्षार्थी सम्मलित होंगे वे 14फरवरी को पेपर देंगे। ऐसा कॉलेज प्रशासन का कहना है.

4.बंजरिया(पूर्वीचम्पारण,मोतिहारी) के गोबरी निवासी नागेंद्र नाथ गुप्ता ने स्थानीय बीडीओ व मुखिया पर न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने इन दोंनो पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाए हैं।जब इस बारें में गुप्ता जी से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ काम के सिलसिले में मुखिया के पास गया तो उन्होंने बात नहीं सुनी बल्कि गाली-गलौज करके भगा दिया, उसके बाद शिकायत लेकर बंजरिया बीडीओ के पास गया तो उन्होंने मुखिया का पक्ष लिया और वहाँ से भी गाली-गलौज करके भगा दिया गया। उसी के बाद हमनें यह कारवाई की। जब हमने मुखिया और बीडीओ से इस बारें में बात करना चाहा तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला।हम उनका पक्ष जानने की कोशिश कर रहे है।

5.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण ,मोतिहारी) स्थित सीएमआर गोदाम से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार गोदाम में सड़े अनाज को आज टीपीडीएस गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। इस कारवाई को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में किया गया है। खबर मिल रही है कि बड़ी मात्रा में अनाज सड़ने की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर इसे एक गोदाम से दूसरे गोदाम में शिफ्ट करवाया गया। अनाज किस कारण से सड़ गया, जब इसको लेकर अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने जाँच की बात कहकर बात को टाल दिया।

ad-s
ad-s