Motihari. छौड़ादानों की कई पंचायतों में शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया जा रहा है। बंजरिया के गोखुला में स्थित सरकारी जमीन से पेड़ काटने के मामले में सीओ ने अज्ञात लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई। मोतिहारी शहर के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पीछा कर बबलू दुबे के हत्यारोपी सहित दो को मिशन चौक के समीप गिरफ्तार किया।कुडवा चैनपुर में लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की जाँच के लिए एसपी मोतिहारी के आदेश पर SIT गठित। बंजरिया के चैलाहा बिनटोली में पुलिस ने आधा दर्जन शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर 1400 लीटर अर्धनिर्मित शराब को बहाया।
1.छौड़ादानों (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) की कई पंचायतों में जिलाधिकारी के आदेश के बाद शिविर लगाई गई है।इस शिविर के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार,इसमें सभी जरूरत के पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहें हैं।
2.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के गोखुला से बड़ी खबर आ रही है।यहाँ स्थित सरकारी भूमि पर स्थित पेड़ को कुछ अज्ञात लोंगो ने काट लिया है।जिसकी जानकारी जब बंजरिया सीओ को हुई तो उनके द्वारा जाँच की गई जिसमें इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने बंजरिया थानें में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जब प्रशासन से इस बारें में पूछा गया तो उनके तरफ से इसकी पौष्टि हुई है।उनका कहना है कि सीओ ने अज्ञात लोंगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस का यह भी कहना है कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है,तलाश जारी है।
3.मोतिहारी शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से बहुत बड़ी खबर आ रही है। आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीछाकर शातिर बबलू दुबे के हत्या के आरोपी सहित दो अपराधियों कों गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये लोग शहर में किसी बड़ी वारदात कों अंजाम देने आए थे। गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर इन्हें पकड़ने की तैयारी शुरू हुई। जब इनलोंगो ने अपने आप कों पुलिस से घिरा पाया तो भागने की कोशिश की उसके बाद पीछा करने पर इनकी गाड़ी मिशन चौक के समीप पकड़ी गई जिसमें इन्हें चोटे भी आई है।कुछ का सिर फटा है तो एक के हाथ में गहरी चोट लगी है। इन सब का ईलाज पुलिस की निगरानी में मणि हॉस्पिटल में चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है, ठीक होने पर इनसे गहरी पूछताछ होगी। ऐसा पुलिस का कहना है।
4.कुडवा चैनपुर(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) से बड़ी घटना की जानकारी मिल रही है।वहाँ एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि पुलिस और आरोपी के बीच साठगांठ हो गई है।पुलिस ने आरोपियों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवारजनों को बंधक बनाकर शव को जलवा दिया है। इन सब की जानकारी जब मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा को लगी तो उन्होंने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। विस्तृत रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
5.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के चैलाहा बिनटोली में पुलिस ने शराब के विरुद्ध एक अभियान चलाया।इस अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।पुलिस ने आधा दर्जन शराब भठ्ठियों को नष्ट किया,जिसमें उनके द्वारा 1400 लीटर अर्धनिर्मित शराब को बहाने की बात सामने आई है।जब इसकी पुष्टि के लिए बंजरिया थाना से संपर्क साधा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की है।उनका यह भी कहना था कि समय-समय पर शराब विरोध अभियान चलाए जातें रहेंगे।