Motihari. केसरिया प्रखंड के ताजपुर पटखौलिया से 4 लोंगो को पुलिस ने जमीन विवाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा। मोतिहारी शहर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 1 परीक्षार्थी निष्कासित। तुरकौलिया में एक मजदूर के घर आया लगभग 72 लाख का बिजली बिल। गोविंदगंज क्षेत्र के एक गांव से भागी नाबालिग लड़की और बालिग लड़का को पुलिस ने मोतिहारी शहर से बरामद किया। सुगौली थाना ने 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
1.केसरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी)प्रखंड के ताजपुर पटखौलिया में 4 लोंगो को केसरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस का कहना है कि इन सब को भूमि विवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2.बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी)में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार,मोतिहारी में हो रहे 54 परीक्षा केंद्रों में से एक प्रभावती गुप्ता स्कूल में एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है।इसके अलावें कहीं और से कोई ऐसी घटना की खबर नहीं है।
3.तुरकौलिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के मजदूर को लगभग 72 लाख का बिजली बिल आया है।मजदूर का कहना है कि वह सिर्फ 2 बल्ब और गर्मी में पंखे का उपयोग करता है।ऐसा लगता है बिजली विभाग अभी तक अपने तौर-तरीके में कोई सुधार नहीं करना चाहता।गनीमत यही रही कि उस मजदूर को बड़ा बिजली से कुछ नहीं हुआ,वरना उसे कुछ भी हो सकता था।
4.गोविंदगंज(पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक गांव से भागी एक नाबालिग लड़की और बालिग लड़कें को पुलिस ने मोतिहारी शहर से बरामद किया है। जब पुलिस से इन बातों को लेकर संपर्क साधा गया,cतो बरामदी की पुष्टि की गई है, बाकी बातें बाद में बताने की कह बात को टाल दिया गया। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
5.सुगौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।प्रेस वार्ता कर मोतिहारी एसपी ने इसकी जानकारी दिए। उनका कहना है कि रिमांड पर लेकर उनसें गहन पूछताछ की जाएगी ताकि उनलोंगो की प्लानिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें ऐसा मोतिहारी पुलिस कप्तान का कहना था।