inner_banner

Champaran NEWS BRIEF : चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

March 2, 2021 3:17 am

मोतिहारी. वन प्रमंडल मोतिहारी से 10 रूपए प्रति पौंधो की सुरक्षित राशि देकर 3 वर्षो के लिए पौधे प्राप्त कर सकते हैं। मोतिहारी सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर चलने वाले 102 ऐंबुलेंसों की जाँच के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाई गई है। रूपडीह गाँव के पास मैजिक गाड़ी की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मोतिहारी शहर के 471 विद्यालयों में शुरू होगी 9 वी की वार्षिक परीक्षा। मोतिहारी सदर के वार्ड सचिव संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नमस्कार!

1.वन प्रमंडल मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है।रिपोर्ट के मुताबिक,वन प्रमंडल कार्यालय ने यह कहा है कि किसान 10 रूपए प्रति पौधो की एक सुरक्षित राशि जमा कर तीन वर्षों तक पौधे प्राप्त कर सकते हैं, इस ऐलान का कार्यालय ने एक पेपर भी जारी किया है। जिसमे कार्यालय ने ऐसे स्किम का ऐलान की गई है,उसे बताया गया है। किसानों के लिए यह बड़ी सौगात है और ऐसा लग रहा है कि किसान इसका लाभ जरूर उठायेंगे।

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा दे रहे 102 ऐंबुलेंस पर जाँच बैठ गई है। खबर मिल रही है कि,स्थानीय प्रशासन को चल रहें ऐंबुलेंस को लेकर कुछ शिकायत मिली है, उसी सब को लेकर प्रशासन ने पाँच सदस्यीय एक टीम गठित की है, जो इन ऐंबुलेंसों की जाँच करेगी। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने ऐंबुलेंस सही है और कितना अवैध रूप से चल रहें है।

3.रूपडीह(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) गाँव के समीप एक मैजिक गाड़ी ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी है,जिसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जाँच जारी है,गाड़ी वाहन चालक मौके से फरार है। पुलिस पकड़ने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के 471 विद्यालयों में 9 वी परीक्षा शुरू होगी।सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।प्रशासन का कहना है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और कदाचार मुक्त कराई जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना से सख्ती के साथ निपटने का आदेश स्कूल प्रशासन को दी गई है।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) सदर के वार्ड सचिव संघ ने अपनी माँगों को लेकर ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में सौंपे हैं।बता दे उन्होंने ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप कर हटाए गए सचिवों को फिर से बहाल करने,सभी सदस्यों को ट्रेनिंग के माध्यम से नल-जल योजना के कामों में शामिल करने इत्यादि माँगों को रखे है।आगे कारवाई के भरोसा अधिकारी के देने के बाद वे लोग लौट गए।

ad-s
ad-s