inner_banner

Champaran NEWS BRIEF: चम्पारण(मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • मोतिहारी की खबर
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

February 9, 2021 3:41 am

बंजरिया के पीएचसी पकड़िया में बीडीओ व सीओ बंजरिया को कोरोना टीका लगाया गया। आदापुर क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करने वाली महिला के साथ छेड़खानी करने वाला ऑर्केस्ट्रा संचालक गम्हरिया खुर्द से गिरफ्तार।मोतिहारी शहर स्थित रोइंग क्लब के विकास कार्यों का निरीक्षण डीएम ने किया।कुडवा चैनपुर क्षेत्र में हुए सामुहिक दुष्कर्म व हत्या के मामलें में नामजद 11 लोंगो में से 2 कों मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में छापामार कर गिरफ्तार किया गया,जाँच जारी।मोतिहारी मोतीझील अतिक्रमण अभियान का निरीक्षण डीएम ने लिया,और आवश्यक निर्देश दिए।

1.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के पकड़िया पीएचसी से बहुत बड़ी खबर आ रही है।वहाँ दूसरें चरण का टीकाकरण अभियान के तहत आज बंजरिया बीडीओ व सीओ कों कोविड टीका लगा।बाद में उन्हें घर जाने दिया गया।

2.आदापुर(पूर्वी चम्पारण ,मोतिहारी) क्षेत्र के एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में एक चौंकाने वाली घटना हुई है।उसमें काम करने वाली एक महिला ने अपने ही ऑर्केस्ट्रा संचालक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उस संचालक को गम्हरिया खुर्द से गिरफ्तार कर लिया।आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

3.मोतिहारी शहर में स्थित रोइंग क्लब में विकास कार्य चल रहा है।जिसका निरीक्षण मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने किया।जिसमें उन्होंने कुछ कार्यों में दिशा निर्देश देते हुए देखे गए।

4.कुडवा चैनपुर(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) से बड़ी घटना की जानकारी मिल रही है।वहाँ एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है।साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि पुलिस और आरोपी के बीच साठगांठ हो गई है।इन सब की जानकारी जब मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा को लगी तो उन्होंने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए।उसी बीच मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में छापामारी कर नामजद 11 अभियुक्तों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है।साथ पीड़िता के परिवार से मिलकर एसपी ने यह आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।एसआईटी हर एक पहलू की जाँच अच्छे से करेगी।

5.मोतिहारी मोतीझील अतिक्रमण का कार्य लगभग 10 दिनों से सुचारू रूप से चल रहा है।जिसमें अवैध रूप से बने मकान,गोदाम और दुकान को जेसीबी व बड़े-बड़े मशीनों की सहायता से तोड़ा जा रहा है।इसी सब के बीच मोतिहारी डीएम ने इस अतिक्रमण कारवाई का निरीक्षण किया गया,और कारवाई की प्रगति का जायजा लिया।साथ ही इसमें आने वाली सभी बाधाओं को दूर कैसे किया जाए इन सब कों लेकर दिशानिर्देश भी दिए।

ad-s
ad-s