Motihari. तुरकौलिया के मथुरापुर गाँव के एक युवक ने वहॉं के दबंगो पर अपने घर को तोड़े जाने का आरोप लगाया, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मोतिहारी से भूटान के सीमा से लेकर आसपास के सभी पर्यटन स्थल पर चलेगी बीएसआरसीटी की बसें, बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर खरीदें बसें। बंजरिया बीडीओ के खिलाफ कम्युनिस्ट नेता नागेंद्र नाथ गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन के द्वारा गाली-गलौज का आरोप लगाया है। बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग के जेई ने अरेराज प्रखंड क्षेत्र के खजुरिया गाँव के एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोतिहारी के पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वैक्सिनेंशन में स्वास्थ्य प्रभारी ने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए।
1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी)के तुरकौलिया के मथुरापुर गाँव के एक युवक ने अपने घर को तोड़ने का आरोप अपने ही गाँव के कुछ दबंगों पर लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत में यह भी बताया गया है कि 8 लाख की कीमत का घर तोड़ा गया है, साथ ही 4 लाख का सामान लूट लिया गया है। इन सब बातों को लेकर जब पुलिस प्रशासन से बात की गई तो उनका कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। अभी तक किसी के भी पकड़े जाने की कोई जानकारी नहीं है।
2.पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय(मोतिहारी)से भूटान से लगे सीमा के साथ-साथ पर्यटन स्थल के लिए चलेगी बीएसआरसीटी की बसें।बिहार सरकार बड़े पैमाने पर अपनी बसें चलाने जा रही है।इसके लिए बसों की खरीद भी बड़े पैमाने की गई है,जो सभी जिला मुख्यालय से अलग-अलग जगहों पर चलाई जाएगी।
3.बंजरिया(मोतिहारी) के बीडीओ के खिलाफ गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एक आवेदन स्थानीय थाने में दी गई है। बंजरिया पुलिस का कहना है कि कम्युनिस्ट नेता नागेंद्र नाथ गुप्ता ने आवेदन देकर स्थानीय बीडीओ पर गाली-गलौज का आरोप लगाए है। जाँच जारी है, विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है कि इसमें सही बात क्या है। स्थानीय बीडीओ से संपर्क साध उनसे जानकारी की कोशिश की जा रही है।
4.बिजली विभाग के जेई चंद्रकांत कुमार ने अरेराज प्रखंड के ममरखा भैया टोला के खजुरिया गाँव के पिंटु शुक्ला पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस का कहना है कि बिजली विभाग ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें यह आरोप है कि अवैध रूप से बिजली से मोटर चलाई जा रही है।पुलिस का यह भी कहना है कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
5.पकड़ीदयाल(मोतिहारी)अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी ने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य प्रभारी ने यह बताया है कि टीकाकरण कार्यक्रम में 50 स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया है।