inner_banner

Champaran Morning NEWS BRIEF: चम्पारण(मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

February 10, 2021 4:07 am

Motihari. केसरिया नप सभापति रिंकू पाठक व एक अन्य ने ठेकेदार रंजीत सिंह की हत्या की दी सुपारी, मोतिहारी एसपी ने दी जानकारी।केसरिया के उत्तरी हुसैनी के कासवा टोला में दर्जनों मृत कौवें पाई गई, ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की दहशत। हरसिद्धि के भादा में कट रहे पेड़ के चपेट में आने से एक महिला मौत, जाँच जारी। चिरैया के राघोपुर के समीप ऑटो एवं बाइक के टक्कर में भांजे की मौत, मामा घायल। बंजरिया के पकड़िया पीएचसी में 38 फ्रंट लाईन वर्कर को कोविड का टीका लगा।

Advertisement
Advertisement

1.केसरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के नप सभापति रिंकू पाठक व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया।कुछ दिन पहले ठेकेदार रंजीत सिंह की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी,उसी में इन दोंनो को गिरफ्तार किया गया।मोतिहारी एसपी ने ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड का उदभेदन करने के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस किया।जिसमें उन्होने चौंकाने वाले राज खोंले,उन्होंने बताया कि ठेकेदारी के अनबन में नप सभापति व एक अन्य ने सुपारी देकर इस हत्या को कराया है।एसपी ने यह भी कहा कि आगे कारवाई चल रही है।आगे जो होगा आपकों बता दिया जाएगा।

2.केसरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के उत्तरी हुसैनी के कसावा टोला से बड़ी खबर आ रही है।वहाँ ग्रामीणों ने दर्जन भर मृत कौवों को देखकर उनके बीच दहशत का माहौल हैं।ग्रामीणों को इस बात का डर समा गया है कि कहीं यह बर्ड फ्लू की दस्तक तो नहीं है।वे लोग प्रशासन से इसकी जाँच कर स्थिति स्पष्ट करने की बात कर रहे है।ताकि दहशत का माहौल कुछ कम हो।

3.हरसिध्दि के भादा से बड़ी खबर आ रही है,वहाँ कट रहे पेड़ के चपेट में एक महिला आ गई।जिसकी मौत घटनास्थल पर ही दबकर हो गई।पुलिस वहाँ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

4.चिरैया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के राघोपुर के समीप ऑटो एवं बाइक की आपस में भयंकर टक्कर की खबर आ रही है।इस टक्कर में भांजे की घटनास्थल पर मौत हो गई है,जबकि मामा गंभीर रूप से घायल है।जानकारी के अनुसार,दोंनो ही गाड़ियों की स्पीड बहुत ही ज्यादा थी।यह टक्कर आमने-सामने की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

5.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण ,मोतिहारी) के पकड़िया पीएचसी में चल रहें कोविड टीकाकरण अभियान दूसरे चरण में पहुंच गया है।इस चरण में 38 फ्रंट लाईन वर्करों को कोविड का टीका लगाया गया।टीकाकरण अभियान अनवरत जारी है और किसी भी तरह की कोई समस्या अभी तक नहीं आई है।

ad-s
ad-s