inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF : चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट
  • मोतिहारी की खबर

News24 Bite

February 14, 2021 1:18 pm

Motihari. CM ने VC के माध्यम से धान अधिप्राप्ति समीक्षा बैठक, जिसमें पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) डीएम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
बंजरिया के पीएचसी पकड़िया में विशेष कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के तहत 74 में से 26 लोंगो को टीका लगा।
15 फरवरी को होंगे पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के सभी पैक्स चुनाव।
पकड़ीदयाल के सिरहा पंचायत में बागवानी मिशन के तहत चार(4) दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ है।
मोतिहारी मोतीझील के बेलबनवा मोहल्लें की ओर से मेन रोड गायत्री नगर तक अतिक्रमण हटाया गया।

Advertisement
Advertisement

1.CM ने VC के माध्यम से आज धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की।इस बैठक में पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के डीएम शीर्षक कपिल अशोक सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में धान की अधिक प्राप्ति कैसे हो इसकों लेकर बैठक में चर्चा हुई। जब इस बारे उपस्थित सभी अधिकारियों से संपर्क साधा गया, तो उनका जवाब था समय आने पर आपकों इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी। कुछ भी बताने से अधिकारियों ने मना कर दिया

2.बंजरिया (पूर्वीचम्पारण,मोतिहारी) के पीएचसी पकड़िया में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी तहत 74 में से 26 लोंगो को टीका 13 फरवरी को लगाई गई। जब इस बारें में प्रभारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि बचे 74 लोंगो को मोबाईल मैसेज और कॉल के माध्यम से बोला गया है। कुछ लोग कहीं और टीका लगवा लिए हैं तो कुछ औरतों ने बताया कि उनका दूध अभी बच्चा पी रहा है इसलिए कम लोग ही लगवाय, उन्होंने यह भी जानकारी दिए कि टीकाकरण अभियान इस चरण का रविवार 14 फरवरी तक चलेगा।जानकारी के लिए बता दें कि इस सेंटर पर 621 लोंगो को टीका लेना है,लेकिन इसमें से 573 लोंगो ने ही अब तक टीका लगवाया है। आपकों बता दे कि यह अभियान रविवार तक चलेगा।

3.पूर्वी चम्पारण( मोतिहारी) के सभी 40 पैक्स अध्यक्षों के चुनाव का ऐलान मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने कर दिया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दिए कि सभी 40 पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 15 फरवरी को होना तय है इसमें हर प्रखंड में एक मॉडल बूथ बनाया जाएगा। चुनाव की पूरी तैयारी शांतिपूर्ण ढंग से हो इसका ध्यान रखा जाएगा।किसी भी अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसी भी प्रकार की परेशानी इंकार किया है। इसतरह मोतिहारी के अन्तर्गत आने वाले सभी पैक्स चुनाव का ऐलान कर दिया।

4.पकड़ीदयाल(मोतिहारी) के सिरहा पंचायत से खबर आ रही है।वहाँ बागवानी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ है।यह प्रशिक्षण शिविर चार(4) दिनों तक चलेगा,जिसमें मधुमक्खी पालन के बारे में सारी बातें बताई जाएगी।यह शिविर बागवानी मिशन के तहत आयोजित की गई है।

5.मोतिहारी मोतीझील अतिक्रमण अभियान 15 वें दिन भी जारी रहा। 15 वें दिन बेलबनवा मोहल्लें की ओर से मेन रोड गायत्री नगर तक अतिक्रमण हटाया गया। इसके तहत आने वाले सभी बड़े घर,दुकानें और अवैध जगह कों तोड़ा गया। इस काम में मजदूर,बड़े मशीन, साथ ही जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक किसी भी बड़े हंगामें की खबर कहीं से भी नहीं आ रही है।

ad-s
ad-s