inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF : चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी!

  • मोतिहारी से संजीव सुमन की रिपोर्ट
  • For Any Business Inquiry WhatsApp on 9015128501

News24 Bite

January 11, 2021 3:50 pm

Motihari. तुरकौलिया स्टेट बैंक में हुई चोरी। बंजरिया के सिघिंया गुमटी के बैरियर में ट्रक चालक ने मारी ठोकर, कई घंटों तक बाधित रहा ट्रैफिक। अजगरवा के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 11 बजे तक शिक्षक दिखाई नहीं दिए। नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने आदापुर थानाध्यक्ष को हटानें की मांग की। छोटाबरियारपुर मोहल्लें में छतौनी पुलिस ने छापामारी कर एक महिला तस्कर कों शराब के साथ पकड़ा, जेल भेजी गई।

जानिए खबर विस्तार से…

तुरकौलिया (मोतिहारी) स्टेट बैंक में चोरी की घटना हुई हैं।खबर मिल रही है जब आज बैंक खुली, तो देखा गया कि खिड़की का छड़ कटा हुआ है।उसके पुलिस को खबर की गई।घटनास्थल पर पुलिस पहुँच गई है और छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के द्वारा अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसकें अनुसार खिड़की का छड़ काटकर चोर अंदर दाखिल हुआ है,और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद बताई जाएगी।

बंजरिया (मोतिहारी) के सिघिंया गुमटी के बैरियर में ट्रक चालक ने ठोकर मार दी है,जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो गया।खबर के अनुसार ट्रक अनियंत्रित होकर बैरियर से टकराई। चालक ने बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। कोई हताहत होने की खबर अभी तक नहीं है।कुछ घंटों की जाम के बाद आवागमन सुचारू कर दिया गया है।

बंजरिया (मोतिहारी) के अजगरवा के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 11 बजे शिक्षक दिखाई नहीं पड़े। खबर के अनुसार,11 बजे तक स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति नहीं हुई थी।

आदापुर थानाध्यक्ष पर नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने कारवाई की मांग की है। खबर मिल रही है कि डॉक्टर शमीम अहमद ने प्रशासन से यह मांग कि है कि आदापुर थानाध्यक्ष को जल्द हटाया जाए।जब इस बारें में उनसे सवाल के लिए संपर्क साधा गया तो बात नहीं हो पाई। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दी है।

छोटाबरियारपुर(मोतिहारी) मोहल्लें में छतौनी पुलिस के द्वारा छापेमारी में एक महिला तस्कर को शराब के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

ad-s
ad-s