inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF : चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी !

  • Mastermind Physics, Commerce Today और British American के संचालो पर FIR दर्ज
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

January 8, 2021 3:37 pm

मोतिहारी. बंजरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग इलेवन को मटीरिया ने 5 विकेट से हराया। घोड़ासहन में एसएसबी की कार्रवाई में 90 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी धराया। शहर के चांदमारी मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने गए विधुत कर्मियों के साथ मारपीट। मोतिहारी के तीन कोचिंग संचालकों पर FIR दर्ज। हर्ष फायरिंग की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीटा।

जानिए खबर विस्तार से…

बंजरिया (मोतिहारी) के मोखलिशपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन यंग इलेवन को मटीरिया की टीम ने 5 विकेट से पराजित किया है। बता दे, टॉस जीतकर यंग इलेवन ने 15 ओवर और 5 गेंद में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, वही जवाब में मटीरिया की टीम ने शनदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 13 ओवर 2 गेंद में मैच जित लिया। चार विकेट लेने के लिए मटीरिया के छोटू कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है।

घोड़ासहन(मोतिहारी) के बड़हरवा में एसएसबी की कार्रवाई में 90 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी धराया। बाद में उसे पुलिस के हवालें कर दिया गया।

मोतिहारी शहर के चांदमारी मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने गए विधुत कर्मियों के साथ मारपीट की गई है। जिसको लेकर कनीय विधुत अभियंता सूर्य मणि कुमार ने पप्पू सिंह और झुंझुन सिंह के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि विधुत कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे जहां दोनों आरोपियों ने स्मार्ट मीटर लगवाने से माना कर दिया एवं कर्मियों के साथ मारपीट किया।

मोतिहारी के तीन कोचिंग संचालकों पर नगर थाना में FIR दर्ज हुआ है। तीनो पर कोरोना नियमों का पालन नही करने का आरोप है। सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में नगर के चांदमारी मुहल्ला में संचालित तीन कोचिंग संस्थान Mastermind Physics, Commerce Today और British American पर छापेमारी हुई है।

चकिया थाना क्षेत्र स्थित मानसी गांव के छाबड़ा टोला में बीती रात ऑर्केस्ट्रा के दौरान खूब हर्ष फायरिंग हुई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर सादी वर्दी में पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। इस मारपीट में चकिया थाना के एसआई अनुज कुमार और दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वही इस मामले में पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ad-s
ad-s