inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF: चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • चम्पारण (मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

January 7, 2021 4:05 pm

Motihari. नरकटिया (मोतिहारी) में एसएसबी के 71वीं वाहिनी के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन। बंजरिया प्रखंड कृषि कार्यालय में बाढ़ से निजात पानें को लेकर जन प्रतिनिधि की बैठक हुई। पिपरा कोठी (मोतिहारी) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन के लिए जिले भर से 4249 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बिहार के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण का ड्राई रन शुरू होगा। हसआहां में छुपाई जा रही शराब को पुलिस ने जप्त किया।

मैं संजीव सुमन अपने सभी पाठकों से माफी चाहता हूँ कि नववर्ष के छुट्टी के चलते हम पाँच दिनों तक आपलोंगो के बीच नहीं थे। अब हम फिर से आपलोंगो का सबसे चहेता पंचवटी जिसमें हम आपकों चम्पारण के आसपास के घटनाओं के बारे में बताते थे, जिसे लेकर अब एकबार फिर से आपलोंगो के बीच हैं। चलिए अब आज की दिनभर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बताते हैं। जो दिनभर आज चर्चा में रहे।

Advertisement
Advertisement

नरकटिया(मोतिहारी) बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के अगरवा गॉंव के समीप पोखरें के पास में एसएसबी के 71वीं वाहिनी सेना के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोंगो की जाँच की गई।

बंजरिया(मोतिहारी) प्रखंड कृषि कार्यालय में बाढ़ से निजात पाने को लेकर जन प्रतिनिधि की बैठक हुई। यह बैठक प्रखंड कृषि अधिकारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

पिपरा कोठी(मोतिहारी) में स्थित स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन हेतु जिलेभर से 4249 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन कल्याणपुर प्रखंड से आया है,जहाँ से 508 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है।

बिहार के सभी जिलों अर्थात मोतिहारी में 8 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण का ड्राई रन शुरू होगा। इसमें वैक्सीन को लेकर सभी बातों के बारे में लोंगो को जागरूक किया जाएगा।

मोतिहारी के हसआवां में छुपाई जा रही शराब को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। पुलिस का कहना है कि जेसीबी के मदद से शराब की 105 कार्टन छुपाई जा रही थी जिसे जप्त कर लिया गया है, साथ ही इस कारवाई में जेसीबी, बोलेरो और बाइक को भी जप्त किया गया है।

पुलिस ने जमीन खोदकर बरामद किया 105 कार्टन विदेशी शराब
पुलिस ने जमीन खोदकर बरामद किया 105 कार्टन विदेशी शराब
ad-s
ad-s