inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF: चम्पारण के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

May 28, 2021 10:19 am

MOTIHARI. मोतिहारी जिलें में दूसरे दिन भी यास चक्रवाती तूफान का असर, इलाके में बारिश लगातार जारी, रात से तेज हवाएं भी चल रही, जन जीवन प्रभावित। मोतिहारी के एम्बुलेंस चालक को 6 माह से वेतन नहीं मिला है, कोरोना काल में रात-दिन अपने जान की परवाह किए बगैर ड्युटी कर रहें। बापूधाम रेलवे-स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व मोतिहारी सांसद ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर भाप लेने वाले मशीन का शुभारंभ किए।पूर्वी चम्पारण में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है, किसानों को खरीफ फसल लगानें में देरी। अरेराज में लॉकडाउन उलंघन के मामले में प्रशासन ने पाँच दुकानों को सील कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

1.चक्रवाती तूफान यास(Yaas) का असर पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में दिख रहा है।पूरें क्षेत्र में बारिश लगातार हो रही है। रात से तेज हवाएं भी चल रही है।शहर का जन जीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग का अगले दो-तीन दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की बात कही गई है अर्थात शहर सहित आसपास के पूरे इलाकें में मौसम ऐसे ही बना रहेगा। अतः घर में ही रहें।

Advertisement
Advertisement

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) एम्बुलेंस चालकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद सिर्फ मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग ही नहीं पूरें बिहार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है।सू त्रों के हवालें से जो खबर सामने आई है,उ सके अनुसार मोतिहारी एम्बुलेंस चालकों को पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है, वे लोग अपना गुजारा किसी तरह कर रहे हैं। अभी कोरोना की इस वैसनिक महामारी में ये लोंग दिन रात लगातार मेहनत कर आम जनों के लिए कार्य कर रहें हैं, लेकिन इनकी समस्याओं पर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। यह समस्या सिर्फ मोतिहारी एम्बुलेंस चालकों की नहीं है, बल्कि यह पूरें बिहार की स्वास्थ्य विभाग की कड़वी सच्चाई है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग कैसे कार्य कर रही है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ऐसी कार्य प्रणाली को देखकर एक ही बात याद आ रही है, प्रदेश की आम जनता का भगवान ही मालिक है।News24bite आपसे एक ही अपील करती है कि घर में रहे,सुरक्षित रहियेगा। वरना बिहार स्वास्थ्य विभाग की जो स्थिति है, उसके अनुसार आपका भगवान ही मालिक है।

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बापूधाम रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर भांप लेने वाले मशीन का शुभारंभ किए। बता इस वैश्विक महामारी के समय रेलवे-स्टेशन पर इस मशीन का शुभारंभ कर आने-जाने वालें यात्रियों के लिए बड़ी बात है। बता इस समय जब पूरे देश में वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है तो लोंगो को कम-से-कम दिन भर में दो बार भांप लेना चाहिए ऐसा डॉक्टर का कहना है।

4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के आसपास यास(Yaas) तूफान का असर दिखाई पड़ना शुरू हो गया है।दो दिनों से लगातार कभी कम कभी ज्यादा बारिश के चलते किसान को खरीफ फसल की तैयारी पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। बता दें कि खरीफ फसल की बीज 20 जून तक तैयार हो जाना चाहिए ताकि खरीफ फसल की बुआई सही समय पर हो सकें लेकिन बारिश के चलते किसानों कों उसकी जो शुरुआत कर देनी चाहिए उसमें देरी होना शुरू हो गया है।इ सलिए किसानों ने यह आशंका व्यक्त की है कि फसल लगानें में देरी होगी। देखते आगे क्या होता है?

5.अरेराज(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) में लॉकडाउन उलंघन के मामले लगातार आ रहें हैं, प्रशासन के सख्त रूख के बावजूद स्थानीय दुकानदार माननें को तैयार नहीं है, लगातार उनके द्वारा नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी हैं। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार,अरेराज मुख्य बाजार में लॉकडाउन उलंघन मामले में पाँच दुकानों पर स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है, इन दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है,साथ ही दुकानदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ad-s
ad-s