inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF : चम्पारण के खबरों की पंचवटी

  • संग्रामपुर में आभूषण दूकान से 20 लाख से ज्यादा की चोरी
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

April 12, 2021 10:11 am

Motihari. मेहसी थाना क्षेत्र के मोतनाजे बड़हरवा गाँव में शॉर्ट सर्किट से लगभग 5 बीघा गेहूँ का फसल जलकर राख। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर छोटी बाजार स्थित एक आभूषण दूकान का दीवार काट 20 लाख से ज्यादा की आभूषण की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए दबिश तेज की। मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उच्च मध्य विद्यालय कटहा के प्रांगण में सैंकड़ो लोंगो को कोरोना टीका लगाया गया।मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने कोरोना की रोकथाम और वैक्सिनेंशन को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए,दिए आवश्यक निर्देश। मोतिहारी ऑटों चालक संघ के जिलाध्यक्ष ने सभी ऑटो चालकों से मास्क पहन वाहन चलानें की अपील की।

Advertisement
Advertisement

1.मेहसी (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र के मोतनाजे बड़हरवा गाँव में बड़ी खतना घटी है। शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर खेतों में गिड़ गई। उसके बाद देखते- ही-देखते खेतों में आग लग गई। आग इतना भयंकर था कि वहाँ मौजूद लोंगो को अपने गेहूँ के लहलहाती फसल को बचाने का मौका नहीं दिया और कुछ ही देरों में गेहूँ की सारी फसल आग के चपेट में आ गई।जिसके चलते लगभग 5 बीघा खेतों में लहलहाती फसल जलकर राख हो गई।इसमें बहुत से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। इस बाबत जब स्थानीय प्रशासन से बात की गई तो बीडीओ रविशंकर जमियार ने बताया कि अजय राय,सुखदेव राय और कृष्णा राय की मुख्य रूप से खेत बर्बाद हुई है,सबसे ज्यादा नुकसान अजय राय के खेतों की हुई है। राजस्व विभाग को इसकी रिपोर्ट दें दी गई है। अब उसके कर्मचारी के पूरी रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित किसानों को सही मुआवज़ा दिया जाएगा।

2.संग्रामपुर(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र के संग्रामपुर छोटी बाजार में स्थित एक आभूषण दूकान में बड़ी चोरी की घटना घटी है। खबर के अनुसार 20 लाख से ज्यादा की आभूषण दूकान की दीवार काटकर और अंदर रखे तिजोरी को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया गया।जैसे ही इस बात की खबर वहाँ के दुकानदारों को लगी,विरोध में उनलोंगो ने दुकानें बंद कर दी। बाद में डीएसपी ज्योति प्रकाश और गोविंदगंज विधायक सुनिल मणी तिवारी के दखल और आश्वासन के बाद दुकानें खुली।जानकारी यह भी है कि यह घटना महज थाना के दो सौ मीटर के दूरी पर हुई है।स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई तेजी से कर रही है।

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य उच्च विद्यालय कटहा में एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें सैंकड़ो लोंगो टीका लगवाया। इस अभियान के इंचार्ज से बात की गई तो उनका कहना था कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का है,लेकिन लोंगो की संख्या अगर बढ़ती है तो इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) के डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने शहर में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक किए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना की रोकथाम और चल रही वैक्सिनेंशन को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें उन्होंने इसकी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। निर्देश के अनुसार जो खबर आ रही है उसमें डीएम ने कहा है कि बैठक अब हर रोज सुबह 9 बजे होगी। जिसमें हो रही वैक्सिनेंशन और रोकथाम में क्या प्रगति हुई उसपर समीक्षा की जाएगी।इसलिए हो रही हर तैयारी की रिपोर्ट रोज लाई जाए। इसतरह देखा जाए तो बढ़ते कोरोना इफेक्ट के चलते स्थानीय प्रशासन सतर्क मोड में है।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर में बढ़ते कोरोना इफेक्ट को देखते हुए मोतिहारी ऑटों चालक संघ ने सभी ऑटों चालकों से मास्क पहन वाहन चलाने की अपील की है।उनसे जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना था कि वाहन चालकों को मास्क पहनकर ही वाहन चलाना चाहिए क्योंकि वे लोग दिनभर सैकड़ो लोंगो के संपर्क में रहते हैं। इस वायरस से बचाव के लिए सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं,उसे सबों को मानना चाहिए। बचाव ही हर समस्या का समाधान है।

ad-s
ad-s