inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF: चम्पारण के खबरों की पंचवटी

  • मोतिहारी की पूजा कुमारी मैट्रिक एक्जाम-2021 की बिहार टॉपर बनी
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

April 6, 2021 12:11 pm

Motihari. मोतिहारी की पूजा कुमारी मैट्रिक बोर्ड एक्जाम-2021 की बिहार टॉपर बनी, सिमुलतला से पढ़ाई की है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष बनें प्रमोद कुमार तो वहीं बंजरिया थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार बनाए गए। कोटवा थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में महादलित किशोरी के साथ मारपीट और छेड़खानी मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा तुरकौलिया मार्ग में सुगांव के समीप मछली लदी एक अनियंत्रित पिकअप ट्रांसफार्मर के पोल से टकराया, पिकअप क्षतिग्रस्त। मोतिहारी शहर के नगर थाना चौक पर जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर मास्क जाँच अभियान चलाया गया, बहुतों के चालान कटे।

Advertisement
Advertisement

1.इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2021 पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के लिए खुशियाँ लेकर आया है। यहाँ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव की पूजा कुमारी ने पूरे बिहार में टॉप की है। उन्हें इस बार के मैट्रिक बोर्ड में 484 अंक हासिल हुए हैं। वह प्रभु शरण ठाकुर की पुत्री है। कोरोना के चलते स्कूल बंद होने पर वह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन और स्थानीय शिक्षकों की निगरानी में कर सफलता पाई है।ऐसा पूजा का कहना था। यह भी बता दें कि इस बार मैट्रिक बोर्ड में लड़कियों का रिजल्ट हर बार की भांति इस बार भी सबसे शानदार है।

2.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के दो थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है।बता दें कि कुछ दिनों से खाली चल रहें हरसिद्धि थानाध्यक्ष की कुर्सी भर दी गई है। जी हाँ बंजरिया थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें अब हरसिद्धि थानाध्यक्ष बना दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।उस हत्याकांड के बाद उत्पन्न हालात को ठीक से काबू ना करने के चलते,उस समय के वर्तमान थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। उस समय से ही यहाँ कोई दूसरे थानाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई थी।इस तरह से देखा जाए तो स्थानीय प्रशासन ने उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं खाली हुई बंजरिया थाना के नए अध्यक्ष रवि रंजन कुमार बनाए गए हैं।

3.कोटवा(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव से बड़ी खबर आ रही है। वहाँ के एक महादलित किशोरी के साथ मारपीट,छेड़खानी और बाल काटने का आरोप उसी गाँव के छह लोंगो पर लगा है। उन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।इस बाबत जब स्थानीय प्रशासन से बात की गई तो उनका कहना था कि महादलित किशोरी पर मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर उसे आधी रात को पेड़ से बाँधकर उसके साथ दुर्व्यवहार की वीडियों वायरल होने पर। एसपी के सख्त रूख पर सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कारवाई की गई।अभी तक 6 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की पुष्ति हुई है,और लोग भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

4.सुगौली(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र के छपवा तुरकौलिया मार्ग के सुगांव के करीब एक बड़ी घटना घटी है।एक अनियंत्रित पिकअप ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई है। उस समय पिकअप मछली से लदी थी,साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि गाड़ी हद से ज्यादा तेज गति से चल रही थी,ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर किसी को ठोकर मारकर भाग रहा हो। पोल टकराने के बाद बिजली काट दी गई और गाड़ी को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उसे अपने कब्जे में लिया है।वही ड्राइवर मौके से फरार हो चुका है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

5.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर नगर थाना चौक पर स्थानीय प्रशासन ने मास्क जाँच अभियान चलाया।जिसमें लोंगो को मास्क नहीं पहनने पर उनका चालान भी काटा गया। खबर के अनुसार बड़ी मात्रा में बिना मास्क के लोग पकड़े गए ।

ad-s
ad-s