Motihari. दो दिन पहले हुए पुलिस टीम पर हमले में दर्द से परेशान मोतिहारी एसपी ने करवाया एक्स-रे। मोतिहारी में कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के चौथे दिन थाली बजाकर हड़ताल को जारी रखा। पूर्वी चम्पारण के प्रभारी डीएम ने मुख्यमंत्री के संदेश को सभी छात्र-छात्राओं के बिच पहुंचाने का दिया निर्देश।मोतिहारी शहर स्थित मुशीं सिंह महाविद्यालय में छात्र पूछताछ केंद्र शुरू किया गया। मोतिहारी शहर के छतौनी थाना पुलिस ने बड़ा बरियारपुर से दो मोटरसाईकिल चोंरो को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया।
1.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) एसपी नवीन चंद्र झा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि दो दिन पहले मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखंड के मटियरिया में पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद उपजे हंगामा में पैक्स अध्यक्ष समर्थन और कुछ असामाजिक तत्व ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।इस हमले में टीम का नेतृत्व कर रहे मोतिहारी एसपी सहित बहुत सारे पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उसी हमले के बाद दर्द से परेशान होकर एसपी ने एक्स-रे करवाए। जिसकी रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट के अनुसार उनके रिप पसली के हड्डी में फैक्चर दिखा है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जानकारी यह भी मिली है कि इस हमले में एसपी के बॉडीगार्ड को गंभीर चोंटे आई है, और वह अभी भी आईसीयू में भर्ती है।
2.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) शहर में जारी कार्यपालक सहायकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा।उनलोंगो का अपनी मांग के समर्थन में जारी हड़ताल के चौथे दिन उनलोंगो ने थाली बजाकर अपना विरोध जारी रखा। उनलोंगो ने यह भी आरोप लगाए कि सरकार देखकर भी अंजान बन रही है। जबतक उनलोंगो की मांगें मानी नहीं जाएगी तबतक आन्दोलन जारी रहेगा।जिस तरह की तल्खी सरकार के खिलाफ पनप रही है वो ठीक नहीं है।सरकार को इस ओर जितना जल्दी हो उतना जल्दी इस ओर ध्यान देना चाहिए।
3.पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के प्रभारी डीएम ने सभी प्रखंडों के लिए बिहार दिवस के पहले एक निर्देश जारी किए हैं।इस निर्देश के तहत सभी प्रखंडों को यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री के संदेश को सभी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाए और साथ ही यह भी कहा गया है कि यह कार्य बिहार दिवस के पहले कर लिया जाए।
4.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) शहर स्थित मुशीं सिंह महाविद्यालय(MS College) में छात्र-छात्राओं के सहुलियत के लिए पूछताछ केन्द्र शुरू कर दी गई है।बता दें कि छात्र-छात्राओं को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह केंद्र शुरू किया गया है।ऐसा कॉलेज प्रशासन का कहना है।
5.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) शहर के छतौनी पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा बरियारपुर में छापामारी कर दो मोटरसाईकिल चोंरो को गिरफ्तार किया है, साथ ही मोटरसाईकिल को बरामद करने में भी कामयाबी हासिल की है। पुलिस पूछताछ कर रही है और अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।