Advertisement
Advertisement

2.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के चैलाहा पड़रिया से बड़ी खबर आ रही है,वहाँ सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण कार्य कों रोक दिया गया है।हमारे संवादाता के अनुसार,सरकारी भूमि पर स्थित हरें पेड़ को काटकर कुछ लोंगो के द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसे देखते ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी बंजरिया अंचलाधिकारी और बंजरिया थाना कों दिया गया।उसके बाद अंचलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए थाना को कहा,जिसके बाद थाना ने हो रहे अवैध पक्कें निर्माण कार्य कों रोक दिया।विस्तृत जानकारी जुताई जा रही है अभी पुलिस ने किसी भी और कारवाई से इंकार किया है।पुलिस का कहना है अंचल के द्वारा रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

3.बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से लगी सबसे महत्वपूर्ण जिला पूर्वी चम्पारण आए दिन चुलाई शराब को लेकर सुर्खियों में है। जी हाँ सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूर्वी चम्पारण के लगभग सभी थाना क्षेत्र में चुलाई शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद होंने की खबरें हर रोज आती रहती है। इन्हीं सब के बीच नरकटिया (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी)के पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप छौड़ादानों पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।उसी चेकिंग के दौरान 20 लीटर चुलाई शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है,साथ ही इसमें शामिल दो धंधेबाजों में से एक धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा फरार होंने में कामयाब रहा।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।दूसरे धंधेबाज की तलाश के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।

4.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी)के चैलाहा में पंचों ने पुलिस और सीओ के उपस्थिति में जमीन से जुड़े सभी विवादों का निपटारा किया।इसकी पुष्टि प्रशासन के द्वारा भी की गई है।प्रशासन ने यह भी कहा कि बाद में कोई भी विवाद दोबारा नहीं आया।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमेटी चौक से कार छिनने की जानकारी मिल रही है।मिल रही खबर के अनुसार,शख्स से उसकी कार दो बदमाशों ने मोतिहारी-ललबेगिया रोड के कमेटी चौक पर छिनकर फरार हो गया।दोंनो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस भी इस घटना की पुष्टि की है।

" /> Champaran EVENING NEWS BRIEF: चम्पारण(मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी - News24Bite
inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF: चम्पारण(मोतिहारी) के खबरों की पंचवटी

  • रिपोर्ट : संजीव सुमन
  • आज की खबर

News24 Bite

February 6, 2021 3:45 pm

Motihari. मोतिहारी में एक सप्ताह के बाद कोरोना का एक मरीज मिला।बंजरिया के चैलाहा पड़रिया में सरकारी जमीन पर हो रहे पक्के निर्माण कार्य कों पुलिस ने रोका। नरकटिया के पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप छौड़ादानों पुलिस के नाकाबंदी में 20 लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा, जबकि दूसरा धंधेबाज फरार। बंजरिया के चैलाहा में जमीन विवाद को पंचों ने पुलिस और सीओ के उपस्थिति में सुलझाया गया। मोतिहारी शहर के मुफ्फसिल थाना के अंतर्गत कमेटी चौक के पास एक शख्स से कार छिनकर बदमाश फरार, 2 पर प्राथमिकी दर्ज।

नमस्कार!

1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में एक सप्ताह के बाद कोरोना का एक मरीज मिलनें की पुष्टि हुई है।सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है,उनका कहना है कि पिछलें एक सप्ताह में कोई कोरोना मरीज नहीं था,लेकिन अभी एक में इसके सारें सिस्टम दिखाई पड़ रहे हैं।फाइनल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।उसके बाद ही पूर्ण रूप से कुछ कहा जाएगा।

Advertisement
Advertisement

2.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के चैलाहा पड़रिया से बड़ी खबर आ रही है,वहाँ सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण कार्य कों रोक दिया गया है।हमारे संवादाता के अनुसार,सरकारी भूमि पर स्थित हरें पेड़ को काटकर कुछ लोंगो के द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसे देखते ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी बंजरिया अंचलाधिकारी और बंजरिया थाना कों दिया गया।उसके बाद अंचलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए थाना को कहा,जिसके बाद थाना ने हो रहे अवैध पक्कें निर्माण कार्य कों रोक दिया।विस्तृत जानकारी जुताई जा रही है अभी पुलिस ने किसी भी और कारवाई से इंकार किया है।पुलिस का कहना है अंचल के द्वारा रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

3.बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से लगी सबसे महत्वपूर्ण जिला पूर्वी चम्पारण आए दिन चुलाई शराब को लेकर सुर्खियों में है। जी हाँ सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूर्वी चम्पारण के लगभग सभी थाना क्षेत्र में चुलाई शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद होंने की खबरें हर रोज आती रहती है। इन्हीं सब के बीच नरकटिया (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी)के पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप छौड़ादानों पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।उसी चेकिंग के दौरान 20 लीटर चुलाई शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है,साथ ही इसमें शामिल दो धंधेबाजों में से एक धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा फरार होंने में कामयाब रहा।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।दूसरे धंधेबाज की तलाश के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।

4.बंजरिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी)के चैलाहा में पंचों ने पुलिस और सीओ के उपस्थिति में जमीन से जुड़े सभी विवादों का निपटारा किया।इसकी पुष्टि प्रशासन के द्वारा भी की गई है।प्रशासन ने यह भी कहा कि बाद में कोई भी विवाद दोबारा नहीं आया।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमेटी चौक से कार छिनने की जानकारी मिल रही है।मिल रही खबर के अनुसार,शख्स से उसकी कार दो बदमाशों ने मोतिहारी-ललबेगिया रोड के कमेटी चौक पर छिनकर फरार हो गया।दोंनो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस भी इस घटना की पुष्टि की है।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG