Motihari. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) में नए परिवहन प्रावधान के अनुसार दो पहिया वाहन चालकों कों बिना हेल्मेट, बिना लाईसेंस गाड़ी चलाने पर 1500 रूपए फाइन(दंड) देना होगा। बंजरिया के तीन गाँवों के लोंगो ने नगर निगम में जाने का विरोध किया। मोतिहारी में 6 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस रद्द हुआ। मोतिहारी में अब 24 घंटे पुलिस गस्त करेगी, खासकर रात्रि में सभी जगह और आदापुर में एसएसबी के जवानों नें 52 बोरी के साथ तीन लोंगो को भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा और उसे पुलिस के हवालें कर दिया। जानिए विस्तृत रिपोर्ट, जो आज दिनभर चर्चा में बने रहे।
पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में नए परिवहन प्रावधान के अनुसार दों पहिया वाहन चालकों को बिना हेल्मेट,बिना लाईसेंस गाड़ी चलानें पर 1500 रूपए फाइन(दंड) देना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि पहले 500 रूपए था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है।
बंजरिया(मोतिहारी) के अंतर्गत आने वाले तीन गॉंव अजगरी, बंजरिया और चैलाहा कें सभी ग्रामीणों ने आम सभा कर नगर निगम में नहीं जाने का फैसला किया और विरोध प्रदर्शन किया।
आपकों बता दें कि अभी-अभी मोतिहारी नगर परिषद को नगर निगम में अपग्रेड किया गया हैं। जिसमें बंजरिया कों भी शामिल किया गया है। इसी का विरोध शुरू हो गया है।
पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में 6 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जो 6 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस रद्द हुआ है, उसमें से 5 मोतिहारी और 1 घोड़ासहन के दुकानदार हैं। 5 मोतिहारी के दुकानदार वार्ड : 6, 7, 11, 12 और 32 के हैं जिनकें लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक(S.P)नवीन चन्द्र झा के आदेशानुसार पुलिस रात्रि में शहर के सड़कों से लेकर गली तक गस्त करेगी। जहाँ पुलिस की गाड़ियाँ नहीं जाएगी वहाँ साईकिल से गस्त करेगी। इसकी शुरुआत भी कर दी गई हैं।
आदापुर(मोतिहारी) के बेलदरवा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने साईकिल पर लदें 52 बोरी खाद के साथ तीन लोंगो को गिरफ्तार किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जो गलत तरीके से स्मगलिंग कर रहें थे। रिपोर्ट : संजीव सुमन