Motihari. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के ठीकहा भवानीपुर गाँव में अज्ञात चोरों ने सारे चार लाख नगदी समेत नौ लाख की चोरी की है। सुगौंली थाना क्षेत्र के सुगांव के समीप देर रात पिकअप पर लदी 1000 लीटर स्प्रिंट पुलिस ने जप्त किया, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा भागने में कामयाब रहे। तुरकौलिया के मझार गाँव में दवा दुकानदार विवेक कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज, पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं। मोतिहारी शहर में एक ऑटो रिक्शा में एक यात्री का बैग छूटा, ऑटों चालक संघ ने वापस किया। मोतिहारी शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र और शिक्षकों ने बंद किए सभी संस्थानों के विरोध में रैली निकाली, संस्थानों को खोलने पर अड़ें छात्र।
नमस्कार ..
1.संग्रामपुर(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के ठीकहा भवानीपुर गाँव में अज्ञात चोंरो ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दी है। खबर के अनुसार,गृह स्वामी बिट्टू कुमार सहनी के घर पर चोंरो ने इस घटना को अंजाम दिया है। गृह स्वामी के अनुसार, रात्रि में पीछे के दरवाजे से अंदर आकर सो रहे लोंगो के रूम को बाहर से बंद कर चोरी की है। उनके अनुसार,साढ़े चार लाख नगदी समेत पूरे नौ लाख तक की चोरी हुई है।पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कों कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
2.सुगौली(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना क्षेत्र के सुगांव के समीप देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 1000 लीटर स्प्रिंट बरामद हुई है। अंधेरे का लाभ उठाकर सभी तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस छापामारी कर रही है। जप्त पिकअप के आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है, ताकि इस सिंडिकेट को पकड़ा जा सकें।
3.तुरकौलिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के मझार गाँव में हुए दवा व्यवसायी विवेक कुमार हत्याकांड का उद्दभेदन हो गया है। जैसा कि सब को मालूम है कि इस हत्याकांड में गोली चलाने वाले के साथ तीन आरोपी को पुलिस ने तीन घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपी तुरकौलिया बैरिया के पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। बता दें उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सुनिल कुमार सिंह लगातार कोशिश कर रहें हैं, लगभग उस पैक्स अध्यक्ष के संभावित सभी ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।जानकारी के अनुसार उस पैक्स अध्यक्ष का नाम दीपनारायण सिंह बताया जा रहा है।
4.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) शहर में ऑटो रिक्शा संघ ने बड़ी खोजबीन करके एक यात्री का छुटा बैग वापस किया। खबर के अनुसार,छतौनी के काली मंदिर से चढ़ा एक यात्री ने अपना बैग ऑटो रिक्शा में ही भूल गया। जब उक्त ऑटो चालक को इस बात का मालूम चला तो वह इसकी जानकारी अपने संघ को दी। खबर मिलते ही संघ के सदस्यों ने खोजबीन शुरू कर बैग उसके असली यात्री तक पहुंचवा दिया।जानकारी के अनुसार यात्री राजेन्द्र नगर मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है।
5.पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी,गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को 18 तक फिलहाल बंद करने का फैसला किया है। इसी को लेकर इन संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों ने संयुक्त रूप से एक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हमारी पढ़ाई बाधित हो गई है। पिछले साल भर हम ठीक से पढ़ाई नहीं किए। फिर इस बार वहीं काम किया जा रहा है,अब हम शांत नहीं बैठेंगे। उन सब ने जबरदस्ती संस्थान जाने की बात कही है। वहीं संस्थान के सभी शिक्षकों ने इस बार कोई बात नहीं मानने का फैसला किया है। उनका यह भी कहना है कि चुनाव के लिए कोई कोरोना नहीं था लेकिन हमारे लिए कोरोना की बात की जा रही है। ऐसा लगता है इसबार छात्र,संस्थान और सरकार आमने-सामने ना हो जाए। देखते हैं इस परिस्थिति से सरकार कैसे निपटटी है।