Motihari. बंजरिया के चैलाहा से विदेशी व चुलाई शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी। मोतिहारी शहर में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी, भीड़-भाड़ के चलते शहर में हरजगह जाम लगा, लोग हलकान। मोतिहारी के हसुआहां गाँव में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शव कों कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुगौली के पंचायत वार्ड सचिव संघ ने तीन सूत्रीय माँगों को लेकर सुगौली BDO को ज्ञापन सौंपे। मोतिहारी नगर परिषद वार्ड नंबर-27 के मानसपुरी(आजाद नगर) में नाले का स्लैब टूटा, लगा जाम।
जानिए खबर विस्तार से …
बंजरिया(मोतिहारी) के चैलाहा में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर विदेशी व चुलाई शराब के साथ चार लोंगो को पकड़ा। उनसब से पूछताछ जारी है। बता दें कि बंजरिया के आसपास बड़ी मात्रा में विदेशी व चुलाई शराब के खेंप पकड़े जा रहें है। जिसे देखते हुए बंजरिया पुलिस सतर्क है।
कोरोनाकाल के बाद खुलें बाजार के लिए 14 जनवरी को मनायें जानें वाले मकर संक्राति में बाजारों में बढ़ी रौनक दुकानदारों के चेहरे पर थोड़ी खुशी लेकर आई है। बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, लोग खरीदारी कर रहें है। बाजारों में दिनभर रूक-रूक कर जाम लगतें रहें और लोग हलकान होते रहें।
मोतिहारी के हसुआवां गाँव में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौंके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं जाँच जारी है।
सुगौली (मोतिहारी) के पंचायत वार्ड सचिव संघ ने तीन सूत्रीय माँगों को लेकर सुगौली BDO कों ज्ञापन सौंपा है। तथा जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।
बंजरिया(मोतिहारी) के मोतिहारी नगर परिषद वार्ड नंबर-27 के मानसपुरी (आजाद नगर) में नालें का स्लैब टूट गया। जिसकें बाद नाला जाम हो गया। जानकारी के अनुसार, लोग अब बहुत परेशान है, बदबूदार पानी से।