inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF:चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

May 9, 2021 11:29 am

Motihari. मोतिहारी के रघुनाथ पुर ओपी अंतर्गत वार्ड नंबर आठ से बाईक चोरी होंने की घटना घटी है। मोतिहारी के धनौती नदी के किनारें दाह संस्कार करने के बाद पीपीई किट कों नष्ट नहीं किया जा रहा है, बल्कि मौंके पर ही फेंक कर स्वास्थ्य कर्मी चलें जातें हैं। मोतिहारी वासियों कों खेत की ताजी सब्जी मिलेंगी, लॉकडाउन में घर बैठे खेत के ताजी सब्जी की होम डिलीवरी भी की जाएगी। मोतिहारी जिले में लॉकडाउन के दौरान भी सरकारी स्तर पर गेंहू की खरीद जारी रहेंगी। पूर्वी चम्पारण दवा व्यवसायी संघ ने डीएम व सीएम से कोरोना टीका लगवानें की मांग की।

1.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के रघुनाथ पुर ओपी अंतर्गत गांधी नगर वार्ड नंबर आठ से बड़ी खबर आ रही है। खबर के अनुसार, वहाँ चांदवारी के रहने वाले संवेदक प्रभात कुमार अपने किसी रिश्तेदार से मिलने रघुनाथ पुर ओपी अंतर्गत गांधी नगर वार्ड नंबर आठ गए थे।वहीं से उनकी बाईक हिरो स्प्लेंडर चोरी हो गई। उन्होंने इसकी प्राथमिकी रघुनाथ पुर ओपी थानें में दर्ज कराई है।

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के धनौती नदी के किनारें कोरोना से मरने वालें मरीजों का दाह संस्कार कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन वहाँ से एक बड़ी खबर आ रही है।देखा जा रहा है कि कर्मी वापसी में पहने पीपीई किट को वहीं खुलें में फेंक कर आ जा रहें हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश है कि किट को इस्तेमाल के बाद उसे नष्ट कर देना है। वहाँ पर ऐसे ही फेंक कर आ जाना उसे नष्ट ना करना, बाद में कोई बड़ी परेशानी को जन्म ना दें दे। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि आगे कोई बड़ी परेशानी ना उत्पन्न हो।

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) वासियों के लिए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। खबर मिल रही है कि प्रशासन ने खेतों की ताजी सब्जी का होम डिलीवरी करवाने का फैसला किया है। शहरवासी घर बैठे ऑडर दें सकते हैं, जिसे 24 घंटे में डिलीवरी दे दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने केंद्र स्थापित किया है जिसकी निगरानी खुद डीएम शीर्षक कपिल अशोक कर रहें हैं। बता दें इसके लिए प्रशासन ने सरकारी रेट भी जारी कर दिया है,जिसमें सभी सब्जियों के रेट दी गई है। जो सभी सब्जी की गाड़ियों में लगी रहेंगी।

4.बिहार में लगे सख्त लॉकडाउन के बीच मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर में जारी सरकारी स्तर पर गेंहू की खरीद जारी रहेंगी। यह लॉकडाउन के चलते प्रभावित नहीं होगी। किसान जिले के किसी भी सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर जाकर सरकारी रेट पर अपनी फसल बेंच सकते हैं। ऐसा डीसीओ मोतिहारी का कहना है।

5.पूर्वी चम्पारण( मोतिहारी) दवा व्यवसायी संघ ने डीएम व सीएम से बड़ी मांग की है। उनकी मांग है कि टीका लगवाने का उचित प्रबंध किया जाए ताकि सभी दवा दुकानदार टीका लगवा सकें। इसके लिए उन्होंने मोतिहारी डीएम व सीएम को इस बाबत पत्र के माध्यम से मांग की है।अभी प्रशासन के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।

ad-s
ad-s