inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF:चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी

  • अपने आस पास के खबर इस नंबर 9015 12 8501 पे भेजे
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

May 25, 2021 2:24 pm

Motihari. पूर्वी चम्पारण डीएम ने जिले में लीची किसानों की समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश जारी किए। पूर्वी चम्पारण डीएम ने 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों के लिए टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिघिंया-अजगरी पथ सुबह से जाम होंने के कारण पीएचसी कर्मी सहित स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोतिहारी शहर के मीना बाजार स्थित गांधी चौक पर कोरोना प्रोटोकॉल उलंघन मामले में बारातियों से प्रशासन ने उठक बैठक करवाया। मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह के द्वारा मोतिहारी में हेल्प लाइन नंबर जारी कर निशुल्क ऑक्सीजन बैंक चलाया जा रहा है।

1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने जिले में लीची किसानों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बात की और उन्हें यह निर्देश दिया, लीची किसानों की समस्याओं का जल्द-से-जल्द निराकरण किया जाए। आगे उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा है कि लीची के फसल के पैकेजिंग और ट्रांसफार्मिंग के लिए पास भी मुहैया कराई जाए। जानकारी के लिए बता दें कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के तहत आवाजाही पर भी रोक है और लीची की फसल भी तैयार होंने के करीब है, जिसके कारण किसान परेशान हैं। उसी परेशानी कों दूर करने के लिए जिले के डीएम ने यह कदम उठाए हैं, जो सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिला डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर मोतिहारी समाहरणालय से टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में संवादाता से बात करते हुए डीएम ने बताया कि यह टीका एक्सप्रेस वैन 45 वर्ष के लाभार्थियों के लिए चलाया गया है, जो जिले के हर पंचायत मुहल्लों में घूम-घूम कर उन लाभार्थियों की पहचान कर टीका लगाएगी जो किसी कारणवश सेंटर पर नहीं पहुंच पाए उन्हें उनके घर पर ही टीका लगाई जाएगी। इस वैन में डॉक्टरों की एक टीम भी है जो ना सिर्फ टीका लगाएगी बल्कि कोरोना की जाँच भी करेगी, साथ ही इन लोंगो को ऑक्सीजन चेक करने के लिए कीट भी प्रदान की गई है, जो ऑक्सीजन लेवल की जाँच करेगी, अगर किसी का ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होगा तो उसे उसी वक्त अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर, अस्पताल भेजा जाएगा। डीएम ने यह भी बताया कि टीका वैन एक्सप्रेस के द्वारा एक दिन में 200 तक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement

3.सिघिंया अजगरी(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) पथ पर सुबह से ही जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है कि सुबह से ही अनियंत्रित ट्रेक्टर चलने के कारण जाम की भयंकर समस्या उत्पन्न है, इस जाम के चलते पीएचसी कर्मी,WHO के कर्मी के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण घंटों फंसे रहे। गौरतलब है कि यह समस्या हमेशा इस पथ पर बनी रहती है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि बिहार प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, तब ऐसी स्थिति है।

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है।उसी के तहत शहर के मुख्य चौक मीना बाजार के गांधी चौक पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जब पूछताछ की गई तब मालूम हुआ कि यह गाड़ी बारात जा रही है, लेकिन प्रशासन का कोई परमिशन पत्र इनके पास नहीं था। प्रशासन ने इन लोंगो से पहले उठक बैठक करवाया, फिर इन लोंगो से फाइन वसूल किया और उनलोंगो को लॉकडाउन नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया गया। बता दें गाड़ी में 7 लोग सवार थे।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) सांसद राधामोहन सिंह ने शहर में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो इसकों ध्यान में रखते हुए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, जिसकी मदद से जिसकों भी ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उसे ऑक्सीजन की सिलिंडर मुहैया कराई जाएगी। सांसद ऑक्सीजन बैंक के तहत इसकी सुविधा लोंगो को निशुल्क दे रहे हैं। इसलिए शहर में जिसको भी ऑक्सीजन की जरूरत हो ऑक्सीजन बैंक से संपर्क कर सेवा ले सकते हैं।

ad-s
ad-s