• क्या नियोजत शिक्षक इस देश के नागरिक नही है?
  • क्या शिक्षकों को ऐसे ही दम तोड़ते हुए इनके हाल पर छोड़ दिया जायेगा?
  • क्या श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का संदर्भित पत्र सस्ती लोकप्रियता के लिए महज दिखावा है?
  • क्या लोकतंत्र मे शांतिपूर्ण तरिके से बात रखनेवाले शिक्षकों से वार्ता हेतु कोई पहल न करना राज्य सरकार की तानाशाही नही है?
  • आखिर शिक्षकों मौत का जिम्मेदार कौन है?
  • बता दे, पश्चिम चंपारण जिला मे भी रामनगर प्रखंड के अंतर्गत सभा को संबोधित करने के दौरान भाई मसूद आलम जी का ब्रेन हेमराज हुआ था,श्री ब्रजवासी जी द्वारा उनके नाम को भी सूचीबद्ध कर लिया गया है।

    ब्रजवासी जी ने कहा निश्चित ही इन मौतों के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और भारत सरकार के संदर्भित निर्देशों के बावजूद वेतन भुगतान से वंचित करनेवालो पर मानवाधिकार के समुचित प्रावधानों के तहत करवाई की जानी चाहिए अन्यथा सरकार की असंवेदनशीलता के कारण केवल शिक्षक ही नही बल्कि भारत के गुरूओं की ज्ञान परंपरा भी दम तोड़ देगी।

    वही जिला महासचिव नंदन कुमार ने कहा साथियों एक छोटा सा बदलाव, एक बड़े कार्य को जन्म देती है। ब्रजवासी जी द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही एक बड़े बदलाव का संकेत है। शिक्षकों के प्रति हमेशा चिंतनशील रहने वाले ब्रजवासी भैया को इस अद्वितीय पहल हेतु पश्चिम चंपारण जिला सहृदय धन्यवाद देता है।

    " /> Bihar Archives - Page 20 of 23 - News24Bite
    Bihar
    ad-s
    ad-s