inner_banner

Breaking News / RJD विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

  • राजद विधयक फैसल रहमान को हुआ कोरोना
  • बिहार में आज कुल 352 नए कोरोना मरीज मिले है, कुल अकड़ा पंहुचा 14330

News24 Bite

July 10, 2020 5:13 pm

मोतिहारी. ढ़ाका से राजद के बिधायक फैसल रहमान (Faisal Rahman, MLA) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिस्से पूर्वी चंपारण जिलें में हड़कंप मच गया है।

बता दे, पिछले दो दिनों से वे बीमार थे। कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद 6 जुलाई को पटना में उनका कोविंद-19 का सेम्पल लिया गया था, जिसके बाद 9 जुलाई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। फ़िलहाल विधायक फैसल रहमान पटना हॉस्पिटल में आइसोलेट किये गए है वहां उनका इलाज किया जा रहा है।

फैसल रहमान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि ICMR-RMRIMS हॉस्पिटल पटना के डॉक्टर शिरिल कुमार ने की है। संतोष राउत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s