inner_banner

BREAKING NEWS / मोतिहारी में आज मिले कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 56

  • मोतिहारी में बुधवार को मिले थे 27 कोरोना पॉजिटिव
  • मोतिहारी में आज मिले कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज

News24 Bite

May 21, 2020 2:06 pm

मोतिहारी/ बिहार सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है।

वही आज पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना के एक साथ नए 11 मरीज मिलने से जिला भर में दहशत का माहौल बन गया है। इन पॉजिटिव केसों में सबका कोई ना कोई ट्रैवल हिस्ट्री होने की सूचना मिल रही है।

बात दे, आज मिले इन 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित चैता गांव से एक है। पकड़ीदयाल नगर पंचायत वार्ड नंo 12 (रमपुरवा) से दो है। घोड़ासहन प्रखंड के बरवा खुर्द से एक है। पहाड़पुर प्रखंड के सरैया वृति से एक, बतरौलिया से दो है, एंव खैरवा से एक तथा पताही प्रखंड के बेला बैजू से तीन है। जिले में अब 56 पॉजिटिव केस हुए।

इसके साथ ही पूर्वी चंपारण में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गई है। इस बात की पुष्टि जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत राय ने किया।

बुधवार को मिले थे 27 कोरोना पॉजिटिव

बता दे, बुधवार शाम जिले में एक साथ 27 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, ये सभी प्रवाशी श्रमिक थे, जो दूसरे राज्यों से आने के बाद जिले के अलग -अलग ब्लॉक में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे।

बिहार में कूल कोरोना मरीजों की संख्या 1731

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1731 हो गयी है, जबकि इसके कारन अभी तक 10 लोगो की मौते हुयी है, वही 571 लोग अबतक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। बिट्टू सिंह जयंत (मोतिहारी , ब्यूरो रिपोर्ट)

ad-s
ad-s