inner_banner

Breaking : इंतजार खत्म!आज होगा नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में नए मंत्री शपथ लेंगे, संभावित उम्मीदवार विधायकों पर कयासबाजी जारी

  • 22 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

February 9, 2021 9:15 am

Patna. बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है। बिहार मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो सकता है। यह समारोह पटना में राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में होगा,ऐसी खबर निकलकर आ रही है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के बीच दोनों दलों के नेता यानी बीजेपी और जेडीयू लगातार सब कुछ ठीक होने और जल्द ही सरकार के विस्तार की बात कह रहे थे, जबकि विपक्षी दल इसे लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और भाजपा दोंनो ही पार्टियों पर विपक्ष हमलावर थे।

बहरहाल, बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसमें भाजपा, जेडीयू, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। हमारे संवादाता संजीव सुमन के रिपोर्ट के अनुसार, बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, जिसमें से 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं, इससे यह साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं, जबकि जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी इस्तीफा दे चुके हैं और फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में करीब 21 नए लोग शामिल हो सकते हैं।

हालांकि अभी तक नए मंत्रियों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन अटकलबाजी जारी है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है। बहरहाल आपकों बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्‍य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से मुकेश सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था।

हालांकि कुछ समय बाद जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था।
सीएम ने सोमवार सुबह कही यह बात
सोमवार को पटना में पीएमसीएच अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे नीतीश कुमार ने बड़े ही सधे अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा था कि मंत्रियों की लिस्ट जैसे ही आ जाएगी मंत्रिमंडल का विस्तार उसी दिन हो जाएगा।बता दें कि पर्याप्‍त संख्‍या में मंत्री न होने के कारण एक-एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्‍मेदारी है। नीतीश का इशारा बीजेपी की तरफ था।

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, बीजेपी की तरफ से अभी तक मंत्रियों की लिस्ट पर आलाकमान की मुहर नहीं लगी है।

19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र आरंभ

बिहार का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। कहा जा रहा है कि इसे देखते हुए जद यू और भाजपा दोनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति बनाने पर तेजी से दिख रहे हैं। रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने भी इसके संकेत दिए थे।

22 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक,नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 22 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। सीएम नीतीश ने सोमवार दोपहर में कहा था कि उन्हें भाजपा से अभी तक कोई लिस्ट नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा से जैसे ही सूची मिलेगी मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। सीएम नीतीश के इस बयान के कुछ ही घंटे बाद मंत्रिमंडल विस्तार की खबर आ गई।

ये संभावित चेहरे हो सकते हैं शामिल

नीतीश कैबिनेट में कौन से नए मंत्री शामिल होंगे, अभी अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के हवाले से जिन चेहरों के शामिल होने की चर्चा है उनमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया और नीतिन नवीन के नाम समेत कई नाम शामिल है। लिस्ट में श्रेयसी सिंह का भी नाम शामिल है,ऐसा कयास लगाया जा रहा है। जबकि बात करें जनता दल यूनाइटेड कोटे से बसपा से आए जमा खां, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह और पिछड़ा वर्ग से भागीरथी देवी के मंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश सभी वर्गों और अनुभवी के साथ नए युवा चेहरों को अपनी कैबिनेट में मौका देने वाले हैं। नीतीश का जोर अच्छा प्रदर्शनर कर सकने वाले नेताओं को मंत्री बनाने पर है ताकि बिहार में अच्छी सरकार चलाने के साथ-साथ संगठन की मजबूती का खाका भी तैयार हो सके। इसी को लेकर जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वालों की सूची की बात करे तो कई नाम की चर्चा है,जिसमें जमा खां, जयंत कुशवाहा, संजय झा, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, लेसी सिंह और नीरज कुमार के नाम सुर्खियों में हैं।

बता दें कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर मीडिया ने घेरा था।तब नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया था कि लिस्ट आएगी तो हो जाएगा कैबिनेट विस्तार।आप लोगों को भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी।उन्होंने दो टूक कहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर अब तक कोई लिस्ट (Cabinet List) नहीं मिली है।ऐसे में बीजेपी (BJP) के वरीय नेताओं की ओर से लिस्ट को लेकर दिए गए बयान सवालों के घेरे में आ गया था। पिछलें कुछ दिनों से कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज थी
बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी गलियारे (Political Corridor) में पिछले एक महीने से रोज नई-नई चर्चाएं होती रही है। रोज कहा जाता कि कैबिनेट विस्तार इसी सप्ताह में हो जाएगा,बीजेपी की ओर से तो दावे तक किए गए कि लिस्ट बन गई है। अब कैबिनेट विस्तार में कोई देरी नहीं है,यहाँ तक कि शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy CM Tarkishor Prasad) ने भी कहा था कि बीजेपी की ओर से लिस्ट तैयार है,नीतीश कुमार को लिस्ट दे दी गई है। इस तरह अभी कयासबाजी जारी है। देखते हैं आज शाम तक क्या होता है।

ad-s
ad-s