PM Care Fund. देश में कोरोना ( Coronavirus ) जैसे विश्वव्यापी महामारी से अब तक 68 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 2902 लोगो में इसके संक्रमण की पुष्टि की गई है। इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है, जिसके वजह से लोगो को खासकर गरीब एवं मजदूर तबका को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है, इसको देखते हुए PM Modi ने PM Care Fund में लोगो को सहायता करने की अपील की थी। PM Modi के बातो पर लोगो का काफी असर हुआ, काफी तदाद में लोग PM Care Fund में दान कर रहे है, वही इस लिस्ट में Madhya Pradesh के भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद श्रीमती संध्या राय का नाम जुड़ चूका है।
सांसद संध्या राय ने एक करोड़ और अपनी एक माह की सैलरी दान की
बता दे, BJP सांसद संध्या राय ने PM Care Fund में अपने सांसद निधि से एक करोड़ और अपनी एक माह की सैलरी दान की है, साथ ही उन्होंने अपने सांसद निधि से 25 लाख रूपये अपने क्षेत्र में लोगो के स्वास्थ् संबंधित सेवाएं बेहतर हो इसके लिए दिया है । उन्होंने कहा- ” हम सब जानते है आज पुरे विश्व एवं अपने देश में कोरोना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है इसको रोकने के लिए हमारे प्रधामंत्री मोदी जी ने लॉक डाउन घोषित किया था, उनके निर्णयों का पालन करते हुए हमें अपने अपने घरो में रहना होगा, उनके कहा अपने लोकसभा क्षेत्र के जनता से भी अपील किया PM Care Fund में अपना छोटा सा योगदान दे।