पटना. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने साफ तौर पे निर्देश दिया है कि आगामी चुनाव में 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग को पोस्टल बैलेेट (Postal Ballot) से वोट डालने की इजाजत नहीं मिलेगी।
चुनाव आयोग का यह फैसला देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्दनेजर लिया गया है साथ ही इसके पीछे कम मैनपावर और कोविड महामारी के सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। कोरोना वायरस के मरीजों को भी पोस्टल बैलट के इस्तेमाल की मनाही की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने की बात कही थी।