Bihar Election 2020. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार का दौर रविवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क तेज हो गया है।
बता दे, 3 नवंबर यानी दूसरे चरण के मतदान में 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमे 1हजार 316 पुरुष और 146 महिला के साथ एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी है। द्वितीय चरण के मतदान में पुरुष वोटरों की संख्या 1,50,33,034 है, वही महिला वोटर्स 1,35,16,271 जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 980 है।
राजद के प्रत्याशी सबसे अधिक
दूसरे चरण के मतदान में सबसे अधिक राजद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राजद के कुल 56 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि भाजपा के 46 प्रत्याशी हैं। जदयू के 43 प्रत्याशी मैदान में हैं।