Matric Topper List 2020: बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा 2020 (10th Result 2020) का रिजल्ट आ चुका है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने स्टेट वाइज टॉपर्स लिस्ट के साथ डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉप-5 टॉपर्स की सूची जारी की है, तो आईये जानते है पूर्वी चंपारण जिले के टॉप -5 टॉपर्स के बारे में, वे किस स्कूल से है, उन्हें कितने मार्क्स मिले तथा उनके फॅमिली बैकग्राउंड के बारे में। आपको बता दे पूर्वी चंपारण के टॉप-5 टॉपर्स की सूचि में 7 स्टूडेंट्स को रखा गया है क्यों की तीन स्टूडेंट्स को सामान अंक मिले है :
इस लिस्ट में पहले स्थान पर शुभम कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार ने 472 अंक (94.4%) प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने राज्य में नौवें स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। वह पूर्वी चंपारण जिले के श्री महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहा भवानीपुर के विद्यार्थी हैं। किसान के बेटे शुभम बेहद लगनशील और परिश्रमी विद्यार्थी हैं। सने गांव में ही रहकर पढ़ाई की, वह राज्य स्तर पर नौवें स्थान पर हैं। शुभम आगे चलकर IAS बनना चाहता है। शुभम की मां शोभा देवी आँगनबाड़ी सेविका व पिता शत्रुध्न कुमार सहनी किसान हैं।
जिले में दूसरे स्थान पर आशीष कुमार है। उन्हें 469 (93.8%) अंक मिले है, वे जिला स्कूल मोतिहारी के छात्र है, उनके पिता का नाम हजारी शाह है।
तीसरे स्थान पर मुस्कान कुमारी है। उन्हें 466 (93.2%) अंक मिले है, उन्होंने श्री महावीर हाई स्कूल पिपरा से पढ़ाई की है, उनके पिता का नाम चंद्र भूषण गिरी है।
सामान अंक मिलने के वजह से तीसरे स्थान मोहित कुमार भी है। उन्हें 466 (93.2%) अंक मिले है, मोहित हाई स्कूल केसरिया के छात्र है, उनके पिता का नाम रंजीत पांडेय है।
सामान अंक मिलने के वजह से कृष्णा कुमार भी जिले में तीसरे स्थान पर है। उन्हें 466 (93.2%) अंक मिले है, कृष्णा दिए हाई स्कूल, संग्रामपुर के छात्र है, उनके पिता का नाम राजेंद्र दास है।
जिले में चौथे स्थान पर आदित्य पांडेय है। उन्हें 465 (93%) अंक मिले है, आदित्य हाई स्कूल, केसरिया के छात्र है, उनके पिता का नाम बिनेश पांडेय है।
मोहम्मद समीम जिले में पांचवे स्थान पर है। उन्हें 463 (92.6%) अंक मिले है, समीम एच एस करमवा हाई स्कूल, रघुनाथपुर के छात्र है, उनके पिता का नाम मोहम्मद युसूफ है। बिट्टू’कुमार जयनत (ब्यूरो रिपोर्ट , न्यूज़ 24 बाईट )