inner_banner

Bihar: 14 वर्षिय सुप्रिया के निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश कैंडल मार्च निकाली गई

  • सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे...

News24 Bite

September 19, 2021 2:37 pm

अरेराज. आज संध्या 6:00 बजे से अरेराज में पशुपतिनाथ मंदिर से पशुपतिनाथ चौक तक सुप्रिया कुमारी के इंसाफ में प्रिंश चौबे के नेतृत्व में आक्रोश कैंडल मार्च निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद युवाओं ने आक्रोश जताते हुए जस्टिस फ़ॉर सुप्रिया के नारे भी लागाए …और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फाँसी देने की भी मांग की गई।

सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे…

गौरतलब है कि, समस्तीपुर जिला के मोरवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व शिक्षाविद उमाशंकर ठाकुर की पुत्री सुप्रिया की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जब 14 सितंबर को समस्तीपुर के पटोरी में कोचिंग जाने के क्रम में दरिंदो ने सुप्रिया की रेप कर बेर्हमी से हत्या कर दिया चार दिन बीत चुके लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।

वही मौके पर मनीष पांडे, राधेश्याम दुबे, उत्तम मिश्रा, आशुतोष दुबे, अभिषेक चौबे, आलोक चौबे, राहुल दुबे रिशु पांडे, संजय कुमार, छोटू पांडे, एलेक्स यादव , शमशाद आलम, प्रिंस पांडे इत्यादि युवा उपस्थित थे।

ad-s
ad-s