inner_banner

BIHAR : कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार को रिटायरमेंट तक मिलेगा पूरा वेतन

  • मृत कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’ दिया जाएगा
  • रेगुलर और कॉनट्र्रेक्ट कर्मचारियों को जुलाई का पूरा वेतन मिलेगा

News24 Bite

July 27, 2020 4:58 pm

PATNA . बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी इजाफा हुआ है। वही कोरोना संकट के बीच नीतीश सरकार ने बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम फैसला लिया है।

सरकार ने यह निर्णय लिया है कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कारण अगर दुर्भाग्यवश किसी सरकारी सेवक की मृत्यु हो जाती है। तो कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’ दिया जाएगा।

और यदि उनके परिजन अनुकंपा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो उनके रिटायरमेंट की तिथि तक उनके परिवार को पूरा वेतन मिलेगा। इसे विशेष पारिवारिक पेंशन कहा जाएगा और उसके बाद पारिवारिक पेंशन भी मिलेगी। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर हामी भर दी गई है। यह प्रावधान 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के मामलों के लिए मान्य होगा।

जुलाई माह का पूरा वेतन मिलेगा

बता दे, इससे पहले राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि कर्मचारियों को जुलाई माह का पूरा वेतन दिया जाएगा। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी डिप्टी सीएम ने कहा है कि 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद जुलाई में रेगुलर और कॉनट्र्रेक्ट कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा।

ad-s
ad-s