PATNA . बिहार में कोरोना (COVID19) का कहर लगातार जारी है। लॉक डाउन के वावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई है। वही पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो रहा। जिसको देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) स्तर के कुल 9 पुलिस अफसरों का तबादला कर इनके जगह दूसरे अफसरों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
सरकार से मिले निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने जो लिस्ट बनाई है उसके अनुसार : आर्थिक इकाई के डीएसपी रंजन कुमार को बक्सर मुख्यालय भेजा गया है।
जबकि स्पेशल ब्रांच के डीएसपी द्वारिका पाल को अरवल जिला मुख्यालय, सीआईडी के मुरली मनोहर मांझी को डीएसपी जहानाबाद मुख्यालय, एसटीएफ के अमन कुमार को डीएसपी सुपौल मुख्यालय, एसटीएफ के ही डीएसपी राज किशोर सिंह को वैशाली, एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को अररिया मुख्यालय, बिहार पुलिस एकेडमी के मुकूल कुमार रंजन को मुंगेर मुख्यालय भेजा गया है।
वही अब तक मुंगेर डीएसपी मुख्यालय की कमान संभाल रहे डॉ.मो. शिब्ली नोमानी को नालंदा जिले के हिलसा का एसडीपीओ बनाया गया है।